23 Apr 2024, 18:09:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

ब्रिटेन की गृहमंत्री मे ने कैमरन का स्थान लेने की कोशिश शुरू की

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 30 2016 9:16PM | Updated Date: Jun 30 2016 9:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। ब्रिटेन की गृह मंत्री थेरेसा मे ने प्रधानमंत्री के रूप में डेविड कैमरन का स्थान लेने के लिए अपना प्रयास शुरू किया और कहा कि देश को यूरोपीय संघ से अलग होने के लिये यथासंभव सर्वश्रेष्ठ प्रावधान मनवाने के लिए मजबूत परखे नेतृत्व की जरूरत है।
    

ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री रहीं मे ने संवाददाता सम्मेलन कहा, ‘‘मेरा कथन बहुत सरल है। मैं थेरेसा हूं और मैं सोचती हूं कि मैं इस देश की प्रधानमंत्री बनने के लिए सर्वश्रेष्ठ इंसान हूं।’’ उन्होंने कहा कहा कि ब्रैक्जिट का मतलब ब्रैक्जिट है और उन्होंने घोषणा की कि वह पार्टी नेतृत्व की प्रतिस्पर्धा में उतरेंगी जो नौ सितंबर तक सम्पन्न होगा।
     

कंजरवेटिव पार्टी की 59 वर्षीय नेता ने कहा, ‘‘हमारे देश को यूरोपीय संघ से अलग होने के लिये यथासंभव सर्वश्रेष्ठ प्रावधान  मनवाने के लिए मजबूत परखा नेतृत्व चाहिए। ब्रैक्जिट का मतलब ब्रैक्जिट है। अभियान चलाया गया, मतदान हुआ, बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान किया और जनता ने अपना फैसला दे दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें ऐसा नेतृत्व चाहिए जो हमारी पार्टी और देश को एकजुट रख सके।’’ पिछले हफ्ते यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के पक्ष में जनमत सर्वेक्षण परिणाम आने के बाद कैमरन ने घोषणा की थी कि वह अपने पद से हट जाएंगे।
     

मे ने कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी पहली प्राथमिकताओं में एक सांसद, जिसने यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने का अभियान चलाया था, की अगुवाई में एक नया सरकारी विभाग बनाना है जो यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के संबंध में वार्ता करे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »