20 Apr 2024, 16:41:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मिशन NSG: ताशकंद पहुंचे PM, राष्ट्रपति जिनपिंग से की मुलाकात

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 23 2016 9:59AM | Updated Date: Jun 23 2016 4:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ताशकंद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर ताशकंद पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी ने ताशकंद में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री चीन के दबदबे वाले समूह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दो दिन की यात्रा पर आज यहां पहुंचे जहां उनका गरमजोशी से स्वागत किया गया। उज्बेक प्रधानमंत्री शौकत मीरोमोनोविच मिरजियोएव विशेष सम्मान जताते हुए मोदी की आगवानी के लिए खुद ताशकंद एयरपोर्ट पहुंचे। शुक्रवार को मोदी की पुतिन से मुलाकात होगी।

भारत-चीन के वित्‍तमंत्रियों की बैठक रद्द
इस बीच खबर है कि भारत और चीन के वित्‍तमंत्रियों के बीच होने वाले फायनेंस डायलॉग को रद्द कर दिया गया है। 27 जून को होने वाली इस बातचीत में दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध सुधारने को लेकर चर्चा होना थी।

एनएसजी मुद्दे पर होगी चर्चा!
शी के साथ एनएसजी मुद्दे पर क्या प्रधानमंत्री चर्चा करेंगे, मीडिया के साथ बातचीत में यह पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) सुजाता मेहता ने सीधा जवाब देने से इंकार कर दिया, लेकिन कहा कि ऐसे मौकों पर अमूमन द्विपक्षीय संबंधों की 'पूर्ण समीक्षा' होती है। भारत की एससीओ सदस्यता पर मेहता ने कहा, 'एससीओ में भारत के शामिल होने की प्रक्रिया आधारभूत दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के साथ शुरू होगी, जिसे 'मेमोरेंडम ऑफ ऑबलिगेशन' कहा गया है।

समय आने पर जारी करेंगे सूचना
वहीं, चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बुधवार को कहा, 'हम समय आने पर संबंधित सूचना जारी करेंगे। चीनी प्रवक्ता ने बताया कि दोनों नेता उज्बेक राजधानी में एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात करेंगे।

चीन से आग्रह करेंगे मोदी
शी के साथ मुलाकात में उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता हासिल करने की भारत की मुहिम के प्रति चीन के समर्थन का आग्रह करेंगे। चीन इसे रोकने के लिए उत्सुक दिख रहा है। बहरहाल, हुआ ने इस अवधारणा का खंडन किया कि चीन एनएसजी में भारत का प्रवेश ब्लॉक कर रहा है।

भारत की सदस्यता ब्लॉक कर रहा है चीन
चुनयिंग ने कहा, 'एनएसजी में भारत के प्रवेश के संदर्भ में मैं यह सही करना चाहूंगी कि यह शब्द उचित नहीं है कि चीन भारत की सदस्यता ब्लॉक कर रहा है।' हुआ ने कहा, ब्लॉकिंग शब्द उचित नहीं है। एनएसजी एजेंडा में हमने गैर-एनपीटी देशों के प्रवेश का विषय कभी नहीं देखा। इसलिए, यह कहना मतलब नहीं रखता कि हम प्रवेश ब्लॉक कर रहे हैं।

इस विषय पर चिंतित हैं देश
चीनी प्रवक्ता ने कहा, जैसा हम सभी देख सकते हैं कि सभी देश इस विषय पर चिंतित हैं और एनएसजी में गैर-एनपीटी देशों के प्रवेश से जुड़े विषयों पर एनएसजी के अध्यक्ष की अध्यक्षता में चर्चा की गई है। हुआ ने कहा, हमें उम्मीद है कि संबंधित चर्चा जारी रहेगी और चीनी पक्ष इस चर्चा में रचनात्मक हिस्सा लेगा।
 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »