29 Mar 2024, 01:58:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

प्रोटोकॉल तोड़कर मोदी को ड्राइव करके डिनर पर ले गए मैक्सिको के राष्ट्रपति

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 9 2016 11:02AM | Updated Date: Jun 9 2016 11:37AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मेक्सिको सिटी। अमेरिका और स्विटजरलैंड के बाद मैक्सिको ने भी परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन किया है। इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मैक्सिको के राष्ट्रपति का आभार जताया। मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो पीएम नरेंद्र मोदी को प्रोटोकॉल तोड़कर खुद अपनी कार ड्राइव करते हुए एक रेस्तरां में डिनर पर ले गए।
 
मैक्सिको भारत का अहम साझेदार 
पांच देशों की यात्रा पर गए पीएम मोदी अपनी यात्रा के अंतिम चरण में आज मैक्सिको की राजधानी मैक्सिको सिटी पहुंचे। जहां विदेश मंत्री क्लाउडिया रुइज-मैसियू ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। दोनों देशों के प्रमुखों के बीच वार्ता के बाद उन दोनों ने संयुक्त बयान जारी किया। पीएम मोदी ने कहा कि मैक्सिको भारत का अहम साझेदार है, अब अंतरिक्ष और तकनीक के क्षेत्र में साथ मिलकर काम करेंगे। 
 
आपका स्वागत करना सम्मान की बात 
इससे पहले मोदी ने भी ट्वीट किया, 'मैक्सिको पहुंचा। मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरीक पेना नीतो से महत्वपूर्ण मुद्दों पर वार्ता होगी। 'नीतो ने भी ट्वीट कर मोदी का स्वागत करते हुए कहा, 'मोदी, हमारे देश के लिए आप का स्वागत करना एक सम्मान की बात है। मुझे विश्वास है कि मैक्सको में आपका प्रवास सुखद और सफल होगा। ' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने अपने ट्वीट में कहा, 'प्रधानमंत्री, कूटनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शाम के लिए मैक्सिको सिटी पहुंचे। 
 
मोदी को ड्राइव करके डिनर पर ले गए राष्ट्रपति
मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो पीएम नरेंद्र मोदी को प्रोटोकॉल तोड़कर खुद अपनी कार ड्राइव करते हुए एक रेस्तरां में डिनर पर ले गए। क्विंटोनिल नाम के रेस्तरां में पीएम मोदी ने डिनर पर खास मैक्सिकन वैजीटेरियन खाने का लुत्फ उठाया। 
 
2015 में भी तोड़े थे दो प्रोटोकॉल 
इससे पहले अमेरिका यात्रा के दौरान अभूतपूर्व घटना में अमेरिकी संसद में अपने संबोधन के बाद पीएम मोदी उन्हीं अमेरिकी सांसदों को ऑटोग्राफ देते नजर आए जिन्होंने कभी उन्हें (जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे) वीजा न देने की वकालत की थी। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2015 के गणतंत्र दिवस की परेड के मौके पर एक साथ दो प्रोटोकॉल तोड़े थे। 
 
ओबामा भारत के राष्ट्रपति के साथ उनके गाड़ी में राजपथ तक नहीं गए जब पीएम मोदी खुद प्रोटोकॉल तोड़कर एअरपोर्ट पर उनकी अगवानी करने पहुंचे। दूसरी बार उसी समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में ओबामा दो घंटे से ज्यादा वक्त तक खुले आसमान के नीचे रहे। ऐसा अमेरिकी राष्ट्रपति सुरक्षा कारणों से नहीं करते हैं। 
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »