29 Mar 2024, 20:20:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news

मिजोरम में भारी आंधी में 350 मकान क्षतिग्रस्त

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 17 2016 4:48PM | Updated Date: Apr 17 2016 4:48PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

एजल। पिछले 48 घंटों के दौरान भारी आंधी और ओलावृष्टि से मिजोरम-बांग्लादेश-त्रिपुरा सीमा पर स्थित मामित कस्बे में कम से कम 350 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। मामित जिला की उपायुक्त लालबियाकसांगी ने पीटीआई भाषा को बताया कि पश्चिम फाइलेंग में कम से कम 170 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसमें से 40 मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए।

उन्होंने कहा कि मामित कस्बे में 65 निजी मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है, जबकि 16 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए और 21 सरकारी भवन क्षतिग्रस्त हुए। चर्च आफ गॉड का एक गिरिजाघर भवन इस जबरदस्त तूफान से पूरी तरह ध्वस्त हो गया।

उन्होंने कहा कि खाव्हनाई, तुइरम, ऐलांग, दापछुआ और पश्चिम सरजाव्ल गांवों में भी कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। मामित कस्बे में सबसे शक्तिशाली बिजली पारेषण लाइनें क्षतिग्रस्त होने से इस कस्बे में बिजली गुल हो गई है।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »