29 Mar 2024, 02:20:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

IS ने दी धमकी, कहा- मार्क जकरबर्ग और जैक को भून डालेंगे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 26 2016 10:17AM | Updated Date: Feb 26 2016 10:18AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। दुर्दांत आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग और ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी को एक नए वीडियो में जान से मारने की धमकी दी है, जिसमें उनकी तस्वीरें गोलियों से छलनी की गई हुई दिखाई गई है। इसमें सोशल मीडिया वेबसाइटों के अपने मंचों पर आतंकवादी विषय वस्तु को ब्लॉक करने की कोशिश की खिल्ली उड़ाई गई है।
 
आईएस ने 25 मिनट के वीडियो में दावा किया है कि वे लोग सोशल मीडिया मंचों पर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले अकाउंटों को बंद करने की कोशिशों के खिलाफ पलटवार कर रहे हैं। 

एक अकाउंट बंद करोगे, हम दो और खोलेंगे
वीडियो में ‘टेक उद्यमियों’ को एक सीधी धमकी देते हुए उन्हें अमेरिकी धर्मयोद्धा सरकार का सहयोगी बताया गया है।  जकरबर्ग और डोरसी की तस्वीरें फुटेज में गोलियों से छलनी की हुई देखी जा सकती हैं।  
 
‘द सन’ की खबर के मुताबिक वीडियो का शीर्षक ‘फ्लेम्स आॅफ सपोर्टर्स’ है और इसे खुद को खिलाफत सेना के बेटे बताने वालों के समूह ने जारी किया है। इसमें दोनों लोगों को धमकी दी गई है। इसमें कहा गया है कि यदि आप एक अकाउंट बंद करोगे तो हम बदले में 10 खोलेंगे और जल्द ही आपका नामोनिशान मिटा दिया जाएगा।  
 
फेसबुक-ट्विटर अकाउंट हैक करने का किया दावा
एक अन्य स्लाइड में उन्होंने दावा किया किया है कि उन्होंने 10,000 फेसबुक अकाउंट, 150 फेसबुक गु्रप और 5,000 से अधिक ट्विटर अकाउंट हैक किए हैं। आईएस की आॅनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने वाले दो विद्वानों ने इस बात की पुष्टि की है कि वीडियो को कुछ सोशल मीडिया मंचों सहित आईएस के कई मंचों पर पोस्ट किया गया है।  
 
फेसबुक की एक प्रवक्ता ने इस हफ्ते की धमकी पर प्रतिक्रिया करने को कहे जाने पर फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया। वहीं, ट्विटर के एक प्रवक्ता ने आतंकवाद या हिंसक धमकी वाले अकाउंट को निलंबित करने की कंपनी की नीति को दोहराया।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »