25 Apr 2024, 16:35:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

PM के दौरे से तिलमिलाया आतंकी हाफिज , मोदी को बताया दुश्‍मन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 26 2015 10:29AM | Updated Date: Dec 26 2015 7:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लाहौर। दुनियाभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे की सराहना की जा रही है। वहीं पीएम मोदी के पाकिस्तान दौरे से भारत वापस आने के बाद आतंकी हाफिज सईद ने एक बार फिर से जहर उगला है। पीएम मोदी के पाकिस्तान दौरे पर सवाल उठाते हुए हाफिज सईद ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान के दुश्मन का ऐसा स्वागत क्यों हुआ?

उसने लिखा, पाक के दुश्मन का ऐसे स्वागत नहीं होना चाहिए। क्या कश्मीर को कुर्बान कर दिया जाएगा? पाक विदेश सचिव ने कहा, अच्छी नीयत का दौरा पीएम मोदी के पाकिस्तान दौरे पर पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज चौधरी ने कहा है, पीएम मोदी ने खुद पाकिस्तान आने की इच्छा जताई थी।

पीएम मोदी का यह दौरा पहले से तय नहीं था। यह दौरा अच्छी नीयत से किया गया। हम आगे भी द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर सहमत हैं। दोनों देशों के लोगों की भलाई के लिए दोनों नेताओं ने आगे भी इस तरह की बातचीत जारी रखने की इच्छा जताई।

इससे पहले शुक्रवार को अफगानिस्तान से भारत लौटते समय पीएम मोदी सबको चौंकाते हुए पाकिस्तान पहुंच गए थे।  पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ उनकी अगवानी के लिए खुद लाहौर के एयरपोर्ट पर मौजूद थे।

लाहौर के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद मोदी नवाज शरीफ के साथ जट्टी उमरा में उनके पुश्तैनी घर गए। वो नवाज शरीफ के हेलिकॉप्टर में उनके साथ गए। मोदी नवाज शरीफ के घर पर उनके जन्मदिन और उनकी नातिन मेहरुन्निसा के निकाह के कार्यक्रम में शरीक हुए।

पीएम नवाज शरीफ के घऱ पर करीब डेढ़ घंटे तक रहे और उस दौरान उन्होंने नवाज शऱीफ से अनौपचारिक बात की। नवाज शरीफ की मां के पैर छूकर उन्होंने आशीर्वाद भी लिया। शाम 7 बजकर 20 मिनट पर पीएम नरेंद्र मोदी लाहौर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी।

दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए मौजूद थीं। पीएम मोदी का ये संक्षिप्त लाहौर दौरा था। किसी भारतीय प्रधानमंत्री का 12 साल बाद पाकिस्तान यात्रा थी। पिछली बार अटल बिहारी वाजपेयी साल 2004 में पाकिस्तान गए थे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »