17 Apr 2024, 00:27:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

पीएम मोदी दुनिया के 7वें सबसे पॉपुलर नेता, ओबामा टॉप पर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 24 2015 2:36PM | Updated Date: Dec 24 2015 2:36PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के 7वें सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले नेता बन गए है। वहीं, इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पहले नंबर पर है। रिसर्च ऑर्गनाइजेशन ओआरबी (ओपिनियन रिसर्च बिजनेस) के 'इंटरनेशनल वर्ल्ड लीडर इंडेक्स' के लिए किए गए सर्वे में उन्हें ये रैंकिंग दी गई है।

इसमें 24 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के समर्थन में अपनी राय दी, जबकि 20 प्रतिशत लोगों ने मोदी को नकार दिया। इसके आधार पर सर्वे में मोदी को 7वां स्थान मिला।

लेकिन इसमें चौका देने वाली बात यह है कि लोकप्रियता की सूची में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, मोदी से भले ही एक पायदान ऊपर हों, लेकिन भारतीय नेता की तुलना में उन्हें -30 फीसद प्रतिकूल वोट मिले हैं।

अगर इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बात की जाए तो उनके पक्ष में 59 और 29 फीसदी वोट विपक्ष से वोट मिले है। सर्वेक्षण में कहा गया है, "किसी और की तुलना में, राष्ट्रपति ओबामा के दुनिया भर में सबसे अधिक प्रशंसक हैं।"

सर्वेक्षण के अनुसार, ओबामा के बाद जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल 13 फीसदी से ज्यादा और ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन 10 प्रतिशत से ज्यादा के साथ नंबर आता है। बाकी शीर्ष दस नेताओं में चौथे स्थानी फ्रांसीसी राष्ट्रपति फांस्वा ओलांद ,पांचवे पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन , आठवें पर ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ, नौवें पर सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल्लाजिज अल सौद और आखिरी यानि दसवें स्थान पर ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी का नाम शामिल हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »