19 Apr 2024, 06:38:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

शाम को जवाब देंगे आजाद, राहुल ने PM से पूछा- क्या हुआ तेरा वादा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 24 2015 11:54AM | Updated Date: Dec 24 2015 12:38PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। बिहार के दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद को बीजेपी ने पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। कीर्ति आजाद ने गुरूवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 'डीडीसीए का मुद्दा पार्टी का मामला कैसे है? मैं तो पार्टी से बाहर भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहा था। मैंने कोई भी पार्टी विरोधी गतिविधि नहीं की है। मैं पीएम से इस मामले में दखल देने को कहूंगा, वही बताएं कि मेरी गलती क्या है।

शाम तक दूंगा पार्टी को जवाब
कीर्ति ने कहा कि उन्हें पार्टी की तरफ से नोटिस मिला है और वो उसका जवाब देंगे। उन्होंने बताया कि सुब्रमण्यम स्वामी जवाब देने में उनकी मदद करेंगे। उन्होंने कहा, मैं शाम तक पार्टी को जवाब दूंगा।

कीर्ति ने दी धमकी- देखिए आगे-आगे क्‍या होता है
एक न्‍यूज चैनल से से बातचीत में कीर्ति आजाद ने कहा कि उन्होंने अभी दूसरी पार्टी में जाने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन पार्टी को दो टूक चेतावनी जरूर दे डाली। उन्होंने कहा- देखिए आगे-आगे होता है क्या। निलंबन के बाद कीर्ति ने कहा कि वो डीडीसीए में अनियमितताओं के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में पीआईएल दाखिल करेंगे।

राहुल ने मांगा पीएम से जवाब
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कीर्ति आजाद के निलंबन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा है। राहुल ने कहा, मोदी जी ने कहा था, न खाऊंगा न खाने दूंगा। अब उनके सांसद ने कहा कि किसी ने खाया है तो उसे सस्पेंड करो। अब मोदी जी जवाब दें। क्‍या हुआ आपके वादे का। राहुल ने कहा कि लगता है 'मोदी जी अपना वादा भूल गए हैं'। मोदी जी को इसका जवाब देना चाहिए। गौरतलब है कि इन दिनों राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर हैं।

सच बोलने की सजा
निलंबन के बाद कीर्ति आजाद ने कहा कि मैंने कोई पार्टी विरोधी गतिविधि नहीं की। मैं 9 साल से इस मुद्दे को उठा रहा हूं। अगर कोई जिम्मेदार है तो वो पार्टी स्वयं है। जो सच बोलता है वो बाहर होता है। अब मैं बताता हूं। मैंने व्यक्तिगत किसी के खिलाफ नहीं बोला। ये पार्टी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे हटाया गया।

पीएम बताए मेरा कसूर
कीर्ति ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपने निलंबन की वजह पूछी है। उन्होंने कहा, मैं पीएम मोदी से कहना चाहता हूं कि उन्हें सामने आकर सामने आकर बताना चाहिए कि मेरा कसूर क्या है। मैं जानना चाहता हूं कि क्या मुझे इसलिए निलंबित किया गया है कि मैंने डीडीसीए में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है।

क्या मुझे इसलिए निलंबित किया गया है कि मैंने बीसीसीआई में भी भ्रष्टाचार के अन्य मामलों में आवाज उठाई थी। मैं उचित जवाब चाहता हूं। पार्टी को साफ करना चाहिए कि मैंने किनके साथ सांठ-गांठ की है। मार्ग दर्शक मंडल और वरिष्ठ नेताओं को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।

जेटली पर बोला था हमला
दरअसल कीर्ति आजाद ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। आजाद ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जेटली का नाम लिए बगैर आरोप लगाया था कि डीडीसीए में फर्जी कंपनियों को करोड़ों का भुगतान किया गया। आजाद पिछले काफी समय से डीडीसीए में  से हुए भ्रष्टाचार को लेकर काफी मुखर रहे हैं।

अमित शाह ने ने लिखा खत
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कीर्ति को खत लिखकर उनके निलंबन की जानकारी दी। शाह ने खत में लिखा कि पिछले कुछ महीनों से आपने पार्टी के नियमों का उल्लंघन किया है और पार्टी विरोधी गतिविधियां की हैं। आपने पार्टी को मुसीबत में डालने के लिए विरोधी दलों कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से सांठ-गांठ की। सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह आपने पार्टी के विरोध में गतिविधियां की हैं।

क्या अगला नंबर शत्रुघ्न का?
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस मामले पर चुटकी ली है। उन्होंने एक के बाद एक करके कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा, बीजेपी ने कीर्ति आजाद को निलंबित कर दिया है। उनका अपराध क्या है? उन्होंने तथ्यों के साथ डीडीसीए में हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाया था। उन्होंने आगे कहा, क्या बीजेपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों का यही हश्र होने वाला है? पहले राम जेठमलानी और अब कीर्ति।

कीर्ति का परिवार दुखी
कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद ने कहा कि इस घटना के बाद से उनका परिवार बहुत दुखी है। ये बात कहते हुए पूनम रो पड़ीं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »