29 Mar 2024, 16:28:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

चक्रपाणि ने नीलामी में खरीदी डॉन दाऊद की कार को लगाई आग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 23 2015 12:10PM | Updated Date: Dec 23 2015 3:36PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गाजियाबाद। नीलामी के दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कार खरीदने वाले दक्षिणपंथी हिंदू नेता स्वामी चक्रपाणि ने बुधवार को दिल्ली के समीप गाजियाबाद के इंदिरापुरम में इस कार को सार्वजनिक रूप से आग के हवाले कर दिया। इससे पहले कल चक्रपाणि ने ऐलान करते हुए कहा था कि उनका संगठन कल दोपहर एक से दो बजे के बीच सार्वजनिक रूप से दाऊद की कार को आग लगा देंगे।

राम जन्मभूमि केस के याचिकाकर्ताओं में से एक और खुद को ऑल इंडिया हिंदू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले चक्रपाणि ने इसी महीने मुंबई में नौ दिसंबर को आयोजित नीलामी के दौरान दाऊद की इस हरे रंग की कार को महज 32 हजार रुपए में खरीदा गया था। गौर हो कि कार हुंडई की एसेंट 2000 मॉडल है जो बेहद ही खराब हालत में थी।

आरटीओ ऑफिस में इस कार के मालिक के बारे में जानकारी लेने पर चक्रपाणि को पता चला कि इसे ठाणे के रहने वाले रणधीर सिंह ने खरीदा था। खरीदने के बाद जब वे इस कार को अपने नाम करवाने गए तो पता चला कि इसका रजिस्ट्रेशन ठाणे के आरटीओ में कराया गया था। नीलामी के दौरान इसे खरीदने वाला एक और शख्स था जो एक कबाड़ी था। कबाड़वाले ने कबाड़ के हिसाब से कार की बोली 32 हजार रुपए लगायी थी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »