25 Apr 2024, 10:22:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

एयर इंडिया ने 19 छात्रों को फ़्लाइट में चढ़ने से रोका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 22 2015 9:53AM | Updated Date: Dec 22 2015 11:25AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हैदराबाद। शनिवार शाम हैदराबाद के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 19 छात्रों को सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट पर सवार नहीं होने दिया गया। खबर है कि इन छात्रों के पास वैध वीजा होने के बावजूद उन्हें बोर्डिंग पास नहीं दिया गया। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि इन छात्रों ने सैन फ्रांसिस्को आधारित जिन दो विश्वविद्यालयों में दाखिला लिया है, वो अमेरिकी सरकार की जांच के घेरे में हैं।

राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने अपने कर्मचारियों से कहा कि वे 19 छात्रों को यहां के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सैन फ्रांसिस्को जा रहे विमान पर बैठने नहीं दें। टिकट के पूरे पैसे लौटा रही एयरलाइन अधिकारी ने कहा, 'हमने पहले देखा है कि इन संस्थानों में जिन छात्रों ने दाखिला लिया, उन्हें अमेरिका पहुंचने के साथ ही वापस रवाना कर दिया गया।

एयर इंडिया ने कहा कि शर्मिंदगी से बचाने और उनके पैसे को सुरक्षित रखने के लिए हमने उन्हें विमान में चढ़ने से रोका।  उन्होंने कहा कि एयरलाइन इन छात्रों को टिकट के पूरे पैसे लौटा रही है। एयर इंडिया के बयान में कहा गया है कि अब तक ऐसे 14 छात्रों को भारत वापस भेजा गया है जो एयर इंडिया की उड़ान से सैन फांसिस्को पहुंचे थे।

छात्र एक तरफ का टिकट लेकर अमेरिका जाते हैं और वापस भेजे जाने की स्थिति में उन्हें टिकट पर भारी रकम खर्च करनी पड़ती है और कई बार तो वापस आने वाली उड़ान में सीट भी उपलब्ध नहीं होती। हालात को देखते हुए इन विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने वाले छात्रों की टिकट बुकिंग को स्वीकार नहीं किया जा रहा है।

उधर, सवालों के घेरे में आए इन विश्वविद्यालयों में से एक ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि कुछ मीडिया समूहों द्वारा पूरी तरह गलत खबरें दी जा रही हैं कि संस्थान को अमेरिकी सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया है। संपर्क किए जाने पर हवाई अड्डे के एक आव्रजन अधिकारी ने बताया कि विमान पर बैठने से संबंधित मंजूरी एयरलाइन की ओर से दी जाती है। अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने कहा है कि वे इस घटनाक्रम को लेकर जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रहे हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »