16 Apr 2024, 16:39:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

NASA में इंटर्नशिप करते हुए 17 वर्ष के विद्यार्थी ने खोजा एक अनोखा गृह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 13 2020 2:46AM | Updated Date: Jan 13 2020 2:47AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेश एडमिनिस्ट्रेशनद (NASA) में इंटर्नशिप करते हुए 17 वर्ष के विद्यार्थी ने एक महान कारनामा कर दिया है जिसकी पूरी दुनिया कर रही है प्रशांसा मीडिया के मुताबिक इंटर्नशिप के 3 ही दिन में वॉल्फ कुकिर ने एक अनोखा गृह खोज कर दी है वॉल्फ ने नासा में इंटर्नशिप करने के लिए ज्वाइन किया।  इंटर्नशिप के 3 दिन उन्होंने नया ग्रह खोज लिया। इस खोज को उन्होंने तब अंजमा दिया जब वो 'ट्रांसिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट' (TESS) के आंकड़ों का आंकलन कर रहे थे।
 
वॉल्फ ने 'ट्रांसिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट' की मदद से TOI 1338 नाम के नए बाइनरी स्टार सिस्टम को खोजा। यह ग्रह धरती से 1,300 प्रकास वर्ष दूर है, जो कि एक तारामंडल में मौजूद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ग्रह सूर्य के करीब है साथ ही, इसका आकार सूर्य से 15 बड़ा है। वॉल्फ ने जिस ग्रह की खोज की वो पृथ्वी से 7 गुना बड़ा है। इस ग्रह की खास बात यह है कि यह दो सितारों की परिक्रमा करता है, जिनमें से एक हमारे सूर्य से 10 प्रतिशत बड़ा है, जबकि दूसरा काफी छोटा और कम चमकीला है। 17 साल के वॉल्फ के इस कारनामे की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। विज्ञान जगत में ऐसा कम ही देखने को मिलता है जो कारनामा वॉल्फ ने किया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »