16 Apr 2024, 08:59:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

ट्रंप ने यूक्रेन पर दबाव डालने के आदेश दिए : सोन्डलैंड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 21 2019 12:33PM | Updated Date: Nov 21 2019 12:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाशिंगटन। अमेरिका के शीर्ष राजनयिक गोर्डन सोन्डलैंज ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें यूक्रेन पर दबाव डालने के आदेश दिए थे ताकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन की जांच की जा सके। सोन्डलैंड के कहा कि श्री ट्रंप के वकील रुडी गियूलियानी ने यह निर्देश दिए थे। जांच का आकलन करने के लिए ट्रंप ने पूर्व शर्त के रूप में यूक्रेन को मिलने वाली सैन्य सहायता रोक दी। अमेरिका में चुनावी लाभ हासिल करने के लिए विदेशी मदद लेना गैरकानूनी है। बिडेन अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक की ओर से प्रमुख उम्मीदवारों में से एक हैं।
 
यूरोपियन संघ में अमेरिका के राजदूत  सोन्डलैंड ने सुनवाई के दौरान कहा कि गियूलियानी ने यूक्रेन के नेता वलोडिमिर जेलेंस्की के सार्वजनिक रूप से भ्रष्टाचार के जांच की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि गियूलियानी ने विशेष रुप से बुरीस्मा कंपनी का उल्लेख किया था जिसके बोर्ड के सदस्य डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार  बिडेन के बेटे हैं। उल्लेखनीय है कि यदि ट्रंप सदन में बहुमत के मत से दोषी पाए गए तो ट्रंप को सीनेट में महाभियोग के मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। लेकिन रिपब्लिकन नियंत्रित चेंबर के दो-तिहाई सदस्यों को उस वक्त ट्रंप को पद से हटाने के लिए मतदान करने की आवश्यकता होगी। 
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »