24 Apr 2024, 07:21:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

भारत में फिल्मों की शूटिंग के लिए सिंगल विंडो की सुविधा : जावडेकर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 21 2019 12:50AM | Updated Date: Nov 21 2019 12:53AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पणजी। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने विदेशी फिल्म निर्माताओं को भारत में अधिक शूटिंग करने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा है कि उन्हें शूटिंग की जल्दी अनुमति के लिए सिंगल विंडो सुविधा शीघ्र देने की व्यवस्था की जाएगी। जावड़ेकर ने यहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 50वें अंतर राष्ट्रिय फिल्म समारोह में दक्षिण भारत के सुपर स्टार रजनीकांत को आइकन गोल्डन जुबली अवार्ड देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत की फिल्में दुनिया भर में सराही और पसंद की जा रही हैं यहां तक की चीन में भी। इसलिए अब भाषा कोई सीमा नहीं रही। उन्होंने कहा कि भारत प्राकृतिक सौंदर्य से भी समृद्ध है। वे विदेशी निर्देशकों निर्माताओं से अपील करते है कि वे यहां आकर फिल्मों की अधिक से अधिक शूटिंग करें। 

यह गोवा है और अंडमान निकोबार जैसे खूबसूरत शूटिंग स्थल हैं। उन्होंने कहा कि विदेशियों को फिल्मों की शूटिंग के लिए अनुमति लेने में पंद्रह से बीस दिन लग जाते है। वह चाहते है कि उन्हें जल्दी अनुमति मिले। इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम वह जल्द ही लागू करेंगे। उन्होंने सिनेमा और संगीत को भारत का सॉफ्ट पावर बताते हुए कहा कि इसके जरिये दुनिया में भारत की ताकत बढ़ती जा रही है और इसे और आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि सिनेमा का समाज और जीवन पर गहरा असर होता है और कलाकारों को भी नहीं पता होता है कि उन्होंने कितना असर डाला है। जीवन और विचारों को बदलने की ताकत फिल्मों में होती है। जावड़ेकर ने दृष्टि बाधित लोगों के लिए बनी गोवा की एक फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि अब ऐसे मोबाइल एप बन गए हैं जिनसे दिव्यांग किसी फिल्म की दृश्य को महसूस कर सकते हैं। 

उसमें ऐसी रनिंग कमेंट्री होगी कि कोई दृष्टिहीन फिल्म को समझ लेगा। जावेडकर ने इस अवसर पर एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया। समारोह में शंकर महादेव ने एक गायिका के साथ मिलकर गांधी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन’ को भी गाकर सुनाया जो अद्भुत फ्यूज़न संगीत के साथ गया गया। उन्होंने ‘सुर मिले तुम्हारा’ भी गाकर सुनाया। मंच का संचालन करण जौहर कर रहे थे। समारोह में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, सुपर स्टार रजनी कांत,  प्रसून जोशी, मनोज तिवारी, प्रियदर्शन, रमेश सिप्पी आदि मौजूद थे। सिप्पी और दो अन्य फिल्मी कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। जावेडकर ने शंकर महादेवन लुइस बैंक और उनकी टीम को भी सम्मानित किया।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »