20 Apr 2024, 05:18:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

आतंकवादी गतिविधियों के लिए फंड देने वाला लश्कर आतंकी गिरफ्तार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 12 2019 2:07AM | Updated Date: Nov 12 2019 2:07AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान को आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के मामले में फरार आरोपी जावेद उर्फ जावेद अली को गिरफ्तार कर लिया है। एनआईए ने रविवार को जावेद को गिरफ्तार किया। इससे पहले एनआईए ने सोहेल को गिरफ्तार किया तथा उसपर अपने सहयोगियों के साथ पूरे देश में आतंकवादी गतिविधियां चलाने के लिए आपराधिक साजिश रचने के मामले में आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया है। जांच एजेंसी लश्कर के लिए धन जुटाने से संबंधित एक मामले की जांच कर रही है जिसका पाकिस्तान और अन्य देशों में स्थित आतंकी संचालनकर्ता भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।

 

इस मामले में पांच आरोपियों सोहेल, बेदार बख्त, तौसीफ अहमद मलिक, दिनेश गर्ग उर्फ अंकित गर्ग और आदिश कुमार जैन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि पांच अन्य फरार थे। फरार आरोपियों में शामिल अमजद, हबीब-उर-रहमान, गुल नवाज, जावेद और मोहम्मद इमरान में से जावेद को रविवार को गिरफ्तार किया गया। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का मूल निवासी जावेद आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़ा हुआ है और वह वर्ष 2017 में सऊदी अरब से मुजफ्फर नगर तक हवाला के माध्यम से धन मुहैया कराने में शामिल था। एनआईए ने एक बयान में कहा,‘‘लश्कर के आतंकियों की भर्ती के लिए और विदेशी नागरिकों और पर्यटकों को निशाना बनाने के लिए इस धन का इस्तेमाल किया गया था। एनआईए ने एक बयान में कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।’’ 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »