20 Apr 2024, 01:42:12 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

ब्रेक्सिट पर समर्थन जुटाने के लिए जॉनसन ने अभियान लांच किया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 19 2019 2:14AM | Updated Date: Oct 19 2019 2:14AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रेक्सिट समझौते पर शनिवार को होने वाले अहम मतदान के लिये समर्थन जुटाने को लेकर शुक्रवार को अभियान लांच किया। ब्रिटेन को दरअसल यूरोपीय संघ द्वारा सहमत सौदे की सफलता गारंटी को लेकर 320 वोटों की आवश्यकता है और ब्रिटिश न्यूज़ एजेंसी के अनुमान के अनुसार जॉनसन यह आकड़ा पर करने के लिए कुछ ही वोट पीछे है। फायनैंशल टाइम्स के अनुसार जॉनसन को 318 वोट पक्ष में मिले सकते है और 321 खिलाफ। 

स्काई न्यूज ने अपना अनुमान जताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री 316 वोट हासिल करने में कामयाब हो सकते है लेकिन वह 320 के आकड़े को पार करने से कुछ वोट कम रह जायेंगे। स्थानीय मीडिया के अनुसार ब्रेक्सिट से निकलने के लिए एक बेहतर मसौदा तैयार करने के लिए अगले 24 घंटे जॉनसन के लिए बेहद अहम है। गौरतलब है कि यदि ब्रिटेन की ईयू के साथ किसी तरह की सहमति नहीं बन सकी तो ब्रिटेन ईयू से बिना समझौते के अलग हो जाएगा। ब्रिटेन को  हालांकि वर्ष 2019 तक सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर ईयू से बाहर होना था। लेकिन तय समय के बीच यह संभव नहीं होने की वजह 31 अक्­टूबर आखिरी तारीख तय की गई थी। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »