19 Apr 2024, 09:07:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

90 प्रतिशत वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में : आईएमएफ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 8 2019 8:08PM | Updated Date: Oct 8 2019 8:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वॉशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत समेत पूरी दुनिया में मंदी गहराने की आशंका व्यक्त करते हुये मंगलवार को चेतावनी दी कि 90 प्रतिशत वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आ चुकी है और इस साल विकास दर मौजूदा दशक की शुरुआत के बाद सबसे कम रह सकती है। एक सप्ताह पहले ही आईएमएफ प्रबंध निदेशक का पदभार सँभालने वाली क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने अगले सप्ताह होने वाली आईएमएफ की वार्षिक बैठक से पहले यहाँ वैश्विक अर्थव्यवस्था के बारे में एक अभिभाषण में कहा, ‘‘दो साल पहले सकल घरेलू उत्पाद के लिहाज से दुनिया की 75 प्रतिशत अर्थव्यवस्था की विकास दर का ग्राफ ऊपर की तरफ बढ़ रहा था। 

आज करीब 90 प्रतिशत वैश्विक अर्थव्यवस्था की विकास दर घट रही है। वैश्विक अर्थव्यवस्था इस समय एक साथ मंदी का सामना कर रही है।’’ आईएमएफ प्रमुख बनने के बाद अपने पहले अभिभाषण में उन्होंने व्यापार युद्ध को मंदी का बड़ा कारण बताया और कहा कि विकास में व्यापक गिरावट का मतलब है कि इस वर्ष विकास दर दशक की शुरुआत के बाद के निचले स्तर पर रहेगी। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह जारी होने वाले ‘‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक’’ में वर्ष 2019 और 2020 का आर्थिक विकास अनुमान घटाया जायेगा। जॉर्जिवा ने भारत में इस साल गिरावट और ज्यादा रहने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, ‘‘उभरते बाजार वाले कुछ देशों, जैसे भारत और ब्राजील, में इस साल मंदी अधिक स्पष्ट होगी। चीन की विकास दर कई वर्ष तक तेजी से बढ़ने के बाद अब लगातार घटती जा रही है।’’ 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »