28 Mar 2024, 21:55:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

अमेरिका के साथ किसी भी स्तर की बातचीत नहीं करेगा ईरान: खमैनी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 17 2019 3:18PM | Updated Date: Sep 17 2019 3:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

तेहरान। ईरान के सर्वोच्च नेता अली खमैनी ने मंगलवार को कहा कि ईरान किसी भी स्तर पर अमेरिका के साथ बातचीत नहीं करेगा। खमैनी ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा ‘‘ ईरान पर दवाब बनाने की अमेरिकी नीति का कोई फायदा नहीं होगा।  देश के लोग अमेरिका के साथ किसी भी स्तर पर बातचीत करने के खिलाफ एकजुट हैं।’’ खमैनी के अनुसार अमेरिका के साथ बातचीत करने का मतलब होगा कि उसकी अधिकतम दबाव बनाने की नीति सफल हो गई है और इसके बाद उसके लिए ईरान पर अपनी इच्छाओं को लादना संभव हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘इसी वजह से ईरान के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री से लेकर हर स्तर के अधिकारी ने सर्वसम्मति से कहा है, ‘‘हम अमेरिका के साथ बातचीत नहीं करेंगे, चाहे यह द्विपक्षीय हो या बहुपक्षीय।’’
 
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसावी ने सोमवार को कहा था कि देश के राष्ट्रपति हसन रोहानी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की कोई योजना नहीं बनाई है। अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने सितंबर की शुरुआत में कहा था कि ईरान बातचीत की ओर झुकता हुआ दिख रहा है। पिछले वर्ष अमेरिका ने ईरान परमाणु समझौते से अलग होने के बाद ईरान के खिलाफ कई तरह के प्रतिबंध लगाए थे। पिछले करीब दो वर्षों से अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »