29 Mar 2024, 17:59:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

मेक्सिको में पिछले दशक के दौरान अवैध रूप से 20 लाख हथियारों का प्रवेश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 14 2019 4:15PM | Updated Date: Aug 14 2019 4:15PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में पिछले दशक के दौरान अवैध रूप से 20 लाख से अधिक हथियारों का प्रवेश हुआ है और उनमें से आधे से अधिक बरामद नहीं हुए हैं। मेक्सिको की सरकार ने यह जानकारी दी। माचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंगलवार को मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रादोर के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में रक्षा मंत्री लुइस क्रेसेनियो सैंडोवल द्वारा आंकड़ों की घोषणा की गई। त्री ने कहा कि 2009 और 2019 के बीच सरकार द्वारा बेचे गए 450,625 हथियारों के साथ आंकड़े इसके विपरीत हैं।
 
डोवल ने कहा कि इसके अलावा, 1 दिसंबर, 2018 से, जब लोपेज ओब्रादोर का कार्यकाल शुरू हुआ, तब से 7,927 हथियार हासिल किए गए, "जिसका मतलब है कि हथियार की अंधाधुंध बिक्री नहीं है जैसा कि कहा जा रहा है। वैध हथियारों की तस्करी का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा अमेरिका से और बाकी यूरोपीय देशों जैसे स्पेन, इटली और आस्ट्रिया से आता है। मेक्सिको में, आग्नेयास्त्रों को रखने का मामला रक्षा मंत्रालय द्वारा नियमित किया जाता है और लाइसेंस का होना अनिवार्य है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »