24 Apr 2024, 18:16:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

उज्बेकिस्तान पहुंचे मोदी, ट्वीट कर बोले- बहुत अच्‍छा लग रहा है यहां

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 6 2015 3:38PM | Updated Date: Jul 6 2015 4:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रूस समेत 6 देशों की यात्रा के पहले पड़ाव में उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद पहुंच गए। उनका विमान भारतीय समयानुसार दोपहर 2:25 पर ताशकंद हवाई अड्डे पर उतरा। उन्होंने यहां पहुंचते ही ट्वीट  कर कहा, हैलो उज्बेकिस्तान। उन्होंने इस ट्वीट में उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा जोरदार स्वागत करने पर उनका धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में आगे कहा कि, यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। 

यहां पर उनके स्वागत के लिए उज्बेकिस्तान के पीएम शावकत मीरोमोनोविच मिर्जीयोयेव मौजूद थे। इस दौरे में वह उज्बेकिस्तान के अलावा, कजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और रूस का दौरा करेंगे। 

गौरतलब है कि रूस के उफा में 10 जुलाई को होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात हो सकती है। इस मुलाकात में भारत द्विपक्षीय मुद्दों के अलावा मुंबई हमले के मास्टरमाइंड माने जाने वाले जकीउर रहमान लखवी की जमानत का मुद्दा भी उठा सकता है। 
 
प्रधानमंत्री एससीओ के अलावा ब्रिक्स की बैठक में भी शामिल होंगे। मोदी की यात्रा की शुरुआत उज्बेकिस्तान से होगी जहां से वह 7 जुलाई को कजाकिस्‍तान जाएंगे। 8 जुलाई को मोदी रूस जाएंगे और उसके बाद 10 जुलाई को तुर्कमेनिस्तान, 11 जुलाई को किर्गीस्तान और 12 जुलाई को ताजिकिस्तान जाएंगे। वह पीवी नरसिम्हा राव के 1995 के दौरे के बाद तुर्कमेनिस्तान की यात्रा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »