19 Apr 2024, 20:22:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

PM नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच करने वाला IAS अधिकारी सस्पेंड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 18 2019 10:12AM | Updated Date: Apr 18 2019 10:12AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ओडिशा में चुनाव प्रचार को गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर की तलाशी करने वाले आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन को बुधवार को चुनाव आयोग ने सस्पेंड कर दिया है। वह संबलपुर लोकसभा क्षेत्र में सामान्य पर्यवेक्षक के तौर पर तैनात थे। आयोग ने अनुसार, मोहसिन ने एसपीजी सुरक्षा के तहत गणमान्य व्यक्तियों के निर्देशों के अनुरूप अपनी ड्यूटी को अंजाम नहीं दिया। इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है।
 
जिला कलेक्टर और पुलिस महानिदेशक की रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने संबलपुर के जनरल पर्यवेक्षक को घटना के एक दिन बाद निलंबित कर दिया गया। घटना मंगलवार को हुई। बता दें, 16 अप्रैल को पीएम मोदी ओडिशा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां ड्यूटी पर तैनात आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन के द्वारा पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर की जांच की गई थी। 
 
ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक जनरल आब्जर्वर मोहम्मद मोहसिन ने चुनाव आयोग की अनुमति के बिना हेलिकॉप्टर की तलाशी की। दरअसल चुनाव आयोग की तरफ से एसपीजी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कुछ निर्देशों निर्धारित किया जाता है. ऐसे में चुनाव आयोग ने एसपीजी सुरक्षा के निर्देशों के खिलाफ जाकर काम करने के कारणवर्ष जनरल आब्जर्वर मोहम्मद मोहसिन तो सस्पेंड कर दिया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »