20 Apr 2024, 17:23:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

भारतीय रेलवे ने चलाई कई समर स्पेशल ट्रेनें, बुकिंग शुरू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 25 2019 12:12PM | Updated Date: Mar 25 2019 12:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों के लिए कमर कस ली है। इस दौरान होने वाली भीड़ के लिए रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चला रहा है। रेलवे के अलग-अलग जोन ने इसका एलान किया है। पश्चिम रेलवे ने कहा है वो 5 समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा। वहीं दक्षिण मध्य रेलवे भी स्पेशल ट्रेन चलाएगा। मध्य रेलवे ने भी 2 स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है।
 
हाल ही में रेलवे ने होली की भीड़ को खत्म करने के लिए स्पेशल ट्रेन का एलान किया था। मध्य रेलवे के मुताबिक गर्मी की छुट्टियों के लिए 2 स्पेशल ट्रेन के 60 फेरे लगेंगे। मध्य रेलवे ने कहा है कि पुणे सावंतवाडी रोड वीकली स्पेशल ट्रेन के 20 फेरे लगेंगे। वहीं पनवेल सावंतवाडी रोड बाई वीकली स्पेशल ट्रेन के 40 फेरे लगेंगे।
 
पश्चिम रेलवे के मुताबिक 5 स्पेशल ट्रेन अप्रैल के महीने से शुरू होंगी। इन ट्रेन में 4 स्पेशल ट्रेन मुंबई से चलेगी वहीं 1 स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से चलेगी। ये 5 ट्रेनें 136 फेरे लगाएंगी। इन ट्रेन के टिकट रिजर्वेशन काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर बुक किए जा सकते हैं। जनरल क्लास के टिकट यूटीएस ऐप से खरीदे जा सकते हैं।
 
साप्ताहिक चलने वाली पुणे-सावंतवाडी का नंबर 01411 है। ये ट्रेन 5 अप्रैल से हर शुक्रवार को 4.55 बजे चलेगी। ये ट्रेन 7 जून तक चलेगी। सावंतवाडी ये ट्रेन उसी दिन 8 बजे पहुंचेगी। वहीं सावंतवाडी से ट्रेन नंबर 01412 रात 8.30 बजे चलेगी। ये ट्रेन सावंतवाडी रोड से हर रविवार को चलेगी। ट्रेन 4 अप्रैल से शुरू होगी और 9 जून तक चलेगी। ये ट्रेन लोनावाला, पनवेल रोहा, खेड़, चिपलुन जैसे कई स्ट्रेशनों पर रूकेगी।
 
पनवेल से सावंतवाडी रोड स्पेशल ट्रेन हफ्ते में 2 दिन चलेगी। ट्रेन नंबर 01412 पनवेल से हर शनिवार और रविवार 6 अप्रैल से 9 जून तक चलेगी। 01414 ट्रेन सावंतवाडी से हर शुक्रवार और शनिवार को रात 8.30 बजे चलेगी। ट्रेन 5 अप्रैल से 8 जून तक चलेगी।
 
मुंबई से दिल्ली सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन का नंबर 09005 और 09006 रहेगा। ये ट्रेन हर रविवार और शुक्रवार को मुंबई से शाम 4 बजे चलेगी। ट्रेन 12 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। वहीं नई दिल्ली से ये ट्रेन सोमवार और शनिवार को दोपहर 2.50 बजे चलेगी। ट्रेन कोटा और वडोदरा स्टेशन पर रूकेगी।
 
ट्रेन नंबर 09009 और 09010 बांद्रा टर्मिनस से मंगलौर के बीच चलेगी। ये ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से हर मंगलवार को शाम 7.45 बजे चलेगी। ट्रेन 16 अप्रैल से शुरू होकर 4 जून तक चलेगी। वहीं मंगलौर से ट्रेन नंबर 09010 हर बुधवार को 11 बजे रात में चलेगी। ये ट्रेन 17 अप्रैल से 5 जून तक चलेगी।
 
ट्रेन नंबर 09433 और 09434 बांद्रा टर्मिनस और गांधीधाम के बीच 13 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। ये ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से हर शनिवार 00.25 पर छूटेगी और गांधीधाम 1.50 बजे पहुंचेगी। गांधीधाम से ट्रेन हर शनिवार को 16.35 बजे चलेगी।
 
ट्रेन नंबर 09023 और 09024 बांद्रा टर्मिनस से इंदौर के बीच हर सप्ताह चलेगी। ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 13.05 बजे हर शनिवार को चलेगी। ये ट्रेन 13 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। वहीं इंदौर से ये ट्रेन शुक्रवार को 16.5 बजे चलेगी।
 
ट्रेन नंबर 09413 और 09414 अहदाबाद से दिल्ली सराई रोहिल्ला सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन चलेगी। ये ट्रेन 13 अप्रैल से 29 जून के बीच रहेगी। ट्रेन हर शनिवार को अहमदाबाद से 16.10 बजे निकलेगी। दिल्ली सराई रोहिला से ट्रेन हर रविवार 15.50 बजे चलेगी।
 
वहीं ट्रेन नंबर 06521 यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलेगी। ये ट्रेन 4 अप्रैल से 20 जून तक चलेगी। ट्रेन यशवंतपुर से 6.30 बजे चलेगी। हजरत निजामुद्दीन से ट्रेन 06522 रात 8 बजे 8 अप्रैल को चलेगी। ट्रेन 24 जून तक चलेगी।
 
चेन्नई सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच हर शनिवार को ट्रेन नंबर 06051 चलेगी। ये ट्रेन 6 अप्रैल से शुरू होगी और 29 जून तक चलेगी। वहीं अहमदाबाद से ट्रेन 9.40 बजे 8 अप्रैल से चलेगी। ये ट्रेन 1 जुलाई तक रहेगी। 
 
चेन्नई सेंट्रल से संतरागाछी के बीच ट्रेन नंबर 06058 3 अप्रैल को शुरू होगी और 26 जून तक चलेगी। ये ट्रेन हर बुधवार को चलेगी। वहीं संतरागाछी से ट्रेन 4 अप्रैल से 27 जून तक हर गुरूवार को चलेगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »