28 Mar 2024, 18:58:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

PM:नरेंद्र मोदी रविवार को आंध्र, तमिलनाडु, कर्नाटक जायेंगे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 9 2019 5:00PM | Updated Date: Feb 9 2019 5:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दक्षिण भारत के तीन राज्यों आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक की यात्रा पर रहेंगे और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को यहां बताया कि सबसे पहले मोदी आंध्र प्रदेश के गुंटूर पहुंचेंगे और येतुकर में कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वह इंडियन स्ट्रेटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व के भंडारण केंद्र विशाखापट्टनम स्ट्रेटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसकी क्षमता 13 लाख 30 हजार टन है। प्रधानमंत्री कृष्णा गोदावरी बेसिन में ओएनजीसी के वशिष्ठ एवं एस-1 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वह कृष्णापटनम में भारत पेट्रोलियम निगम के नये टर्मिनल की आधारशिला भी रखेंगे।
 
इसके बाद प्रधानमंत्री तमिलनाडु के तिरुपुर पहुंचेंगे।  वह जिले के पेरमनालूर में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान तिरुपुर में 100 बिस्तरों के एक ईएसआईसी अस्पताल, त्रिचि हवाई अड्डे पर नये भवन और चेन्नई हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा। इस अवसर पर श्री मोदी चेन्नई में 470 बिस्तरों वाले ईएसआईसी अस्पताल, भारत पेट्रोलियम के एन्नोर तटीय टर्मिनल और चेन्नई में कच्चे तेल की नयी पाइप लाइन तथा चेन्नई मेट्रो के एक खंड का उद्घाटन भी करेंगे। यात्रा के अंतिम चरण में  मोदी कर्नाटक में हुबली के गब्बर में कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
 
प्रधानमंत्री धारवाड़ के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान तथा भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 2384 मकानों के गृह प्रवेश के साक्षी बनेंगे। इस अवसर पर धारवाड़ में नगर गैस वितरण परियोजना की शुरुआत भी की जाएगी। प्रधानमंत्री 15 लाख टन की मंगलूर पेट्रोलियम रिजर्व तथा 25 लाख टन की पेदुर पेट्रोलियम रिजर्व भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस अवसर पर 18 किलोमीटर लंबे चिकजाजूर-मायाकोंडा रेल खंड के दोहरीकरण, 346 किलोमीटर लंबी होसपेट- हुबली-वास्को डि गामा लाइन रेललाइन के विद्युतीकरण परियोजना का भी उद्घाटन होगा। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »