29 Mar 2024, 00:32:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मनी लॉन्ड्रिंग: 47 सवाल, 7 अफसर, ED से बोले वाड्रा- मैं भंडारी-चड्ढा को नहीं जानता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 7 2019 11:34AM | Updated Date: Feb 7 2019 11:37AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पेशी के लिए रॉबर्ट वाड्रा बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। प्रियंका गांधी उन्हें दफ्तर तक छोड़ने गईं। अदालत ने वाड्रा को ईडी के समक्ष शाम 4 बजे पेश होने को कहा था। वाड्रा करीब तीन बजकर 47 मिनट पर ईडी के दफ्तर में दाखिल हुए। 
 
उनसे साढ़े  पांच घंटे तक पूछताछ हुई। गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे उन्हें फिर हाजिर होना है। यह पहला मौका है जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा वाड्रा संदिग्ध वित्तीय लेन-देन के आपराधिक आरोपों के सिलसिले में किसी जांच एजेंसी के समक्ष पेश हुए हैं। पूछताछ में वाड्रा ने संजय भंडारी और सुमित चड्ढा से किसी भी तरह के संबंधों से इनकार किया। उन्होंने लंदन में अपनी कोई संपत्ति होने से भी इनकार किया।
 
47 सवाल, सात अफसर
ईडी ने वाड्रा से पूछताछ के लिए 42 सवाल तैयार किए। सात अफसरों ने वाड्रा से साढ़े पांच घंटे पूछताछ की। वाड्रा के बयान दर्ज किए गए हैं। ज्वाइंट डाटरेक्टर की अगुवाई में छह और अफसरों ने वाड्रा से पूछताछ की।
 
ईडी ने तय किए पूछताछ के तीन चरण
- वाड्रा से ईडी तीन चरणों में पूछताछ कर रही है। पहले चरण में वाड्रा से मनोज अरोरा, सुमित चड्ढा, सी. थम्पी और संजय भंडारी के साथ उनके रिश्ते के बारे में सवाल है। इसके लिए उनका सामना ईमेल और पीएमएलए के तहत दिए गए मनोज अरोरा के बयान से कराया गया।
- दूसरे चरण में विदेशों में वाड्रा की संपत्तियों के बारे में पूछताछ की जाना है। इनमें लंदन में खरीदी गई 8-9 संपत्तियां। तीन विला और छह फ्ल् इनके भुगतान के लिए एक ही मोडस ऑपरेंडी का उपयोग किया गया था।
- तीसरे चरण में रक्षा और पेट्रोलियम सौदे के बिचौलियों के संबंध में पूछताछ होना है।

ईडी के सवालों पर यह बोले वाड्रा
- पूछताछ के दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने संजय भंडारी और उनके चचेरे भाई शिखर चड्ढा के साथ किसी भी व्यापारिक संबंध से इनकार किया।
- वाड्रा ने कहा कि मैं मनोज अरोरा को जानता हूं। वे मेरे कर्मचारी थे, लेकिन उन्होंने अरोरा के ईमेल लिखने से इंकार किया।
- वाड्रा ने कहा कि मेरे पास कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लंदन में संपत्ति नहीं है।
 
छोड़ने गईं प्रियंका
वाड्रा की पत्नी प्रियंका सफेद टोयोटा लैंड क्रूजर गाड़ी में उनके साथ थीं और उनके पीछे एसपीजी के सुरक्षाकर्मियों की गाड़ियां थीं। उन्होंने वाड्रा कोएजेंसी के दफ्तर के सामने छोड़ा और वहां से  काफिले के साथ रवाना हो गईं। प्रियंका ने कहा कि वे अपने पति के साथ खड़ी हैं।
 
16 तक है गिरफ्तारी पर रोक
रॉबर्ट वाड्रा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत में अर्जी लगाई थी। मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनकी इस अपील पर सुनवाई करते हुए पिछले हफ्ते ही दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने 16 फरवरी तक गिरफ्तारी से राहत दी और कहा कि वाड्रा को पूछताछ के लिए 6 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना होगा।
 
चश्मा भूले वाड्रा
बताया जा रहा है कि रॉबर्ट वाड्रा अपना चश्मा लाना भूल गए थे। इस कारण पूछताछ देरी से शुरू हुई। वाड्रा मंगलवार रात ही भारत लौटे हैं। वे अपनी मां के इलाज के लिए लंदन में थे और वहां से अमेरिका चले गए थे। 
 
यह है मामला
रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चल रहा केस लंदन के 12 ब्रायंस्टन स्क्वायर पर स्थित एक संपत्ति की खरीद में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से जुड़ा है। यह प्रॉपर्टी 19 लाख पाउंड में खरीदी गई थी और इसका मालिकाना रॉबर्ट वाड्रा के पास है। जांच एजेंसी ने अदालत को बताया था कि भगोड़े हथियार व्यापारी संजय भंडारी के खिलाफ आयकर विभाग काला धन अधिनियम एवं कर कानून के तहत जांच कर रहा है। इसी दौरान मनोज अरोड़ा की भूमिका सामने आई, जिसके आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया। आरोप है कि लंदन स्थित इस संपत्ति को 19 लाख पाउंड में संजय भंडारी ने खरीदा था और 2010 में इसे इतनी ही राशि में बेच दिया गया। जबकि उसकी मरम्मत, साजसज्जा पर करीब 65,900 पाउंड खर्च किया गया था, बावजूद इसके खरीद दाम में ही प्रॉपर्टी रॉबर्ट वाड्रा को बेची गई।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »