26 Apr 2024, 04:18:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

और शक्तिशाली होगी भारतीय सेना खरीद रही 3000 एंटी टैंक मिसाइलें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 21 2019 2:21PM | Updated Date: Jan 21 2019 2:22PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाली भारतीय सेना पहले से अधिक शक्तिशाली बनने वाली है। सेना की शक्ति बढ़ाने के लिए फ्रांस से 3000 मिलान 2 टी एंटी टैंक मिसाइल गाइडेड मिसाइल खरीदने की योजना है। ये सौदा 1 हजार करोड़ का है। सूत्रों के अनुसार इस सौदे को लेकर तैयार किया गया प्रस्ताव रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक में अमलीजामा पहनाया जाना है। भारतीय सेना को 70 हजार एंटी टैंक मिसाइल गाइडेड मिसाइलों की आवश्यकता है और विभिन्न प्रकार के 850 लांचर्स भी चाहिएं। मिलान 2 फ्रांस की सेकेंड जेनरेशन की एंटी टैंक मिसाइल है जोकि भारत में ही भारत डायनेमिक्स लिमिटेड की तरफ से तैयार की गई है। ये दो किलोमीटर से ज्यादा की रेंज की हैं। 
 
मोदी सरकार के काल में रक्षा सैन्य उपकरणों के कई महत्वपूर्ण समझौते किए गए हैं। अक्टूबर के पहले सप्ताह में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर आए। उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच एस-400 वायु रक्षा प्रणाली सौदे पर दस्तखत हुए। अमेरिकी चेतावनी के बावजूद भारत ने रूस के साथ यह सौदा किया। पिछले साल अक्टूबर में ही रूस के साथ एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 की डील करने के बाद भारत ने इजरायल से भी बराक-8 मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम खरीदने के लिए करार किया। यह डील 777 मिलियन डॉलर या करीब 5700 करोड़ रुपये में हुई। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »