19 Mar 2024, 13:48:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

मेरी सरकार के नियंत्रण में थे कश्मीर के आतंकी: परवेज मुशर्रफ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 20 2017 8:56PM | Updated Date: Feb 20 2017 8:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि उनकी सरकार ने कश्मीर में 'स्वतंत्रता सेनानियों' (आतंकियों) को अपने नियंत्रण में कर रखा था लेकिन बाद में उन्हें अहसास हुआ कि यह राजनीतिक प्रक्रिया है और भारत के साथ इस मुद्दे पर बात करना जरूरी है।

मुशर्रफ ने कहा कि उनकी सरकार ने भारत पर दबाव डालकर कई मुद्दों पर बात करने के लिए राजी कर लिया था जिन पर वह पहले बात नहीं कर रहा था। मुशर्रफ ने दुनिया न्यूज को एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी सरकार कश्मीर में आजादी के लिए ल़़ड रहे 'स्वतंत्रता सेनानियों' (आतंकियों) को नियंत्रण में लेने में सफल हो गई थी लेकिन बाद में उन्हें अहसास हुआ कि भारत के साथ आगे बातचीत करने के लिए राजनीतिक प्रक्रिया जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ चार सूत्रीय एजेंडा के तहत कश्मीर मसले को सुलझाने के करीब थे। हमारी नीतियां भी सफल रही और अमेरिका और चीन भी हमारे साथ थे।

अफगानिस्तान भारत के हाथों खेल रहा
73 वर्षीय मुशर्रफ ने कहा कि अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी भारत के हाथों में खेल रही है और उसका उपयोग पाकिस्तान में आतंकी समूहों को मदद पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। मुशर्रफ ने दावा किया कि पाकिस्तान की सेना द्वारा आतंकियों के सफाये के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन जर्ब--ए-अज्ब में कोई खामी नहीं है क्योंकि इसे खास तौर पर उत्तरी वजीरिस्तान के लिए चलाया जा रहा है। मुशर्रफ ने कहा कि ऑपरेशन के तहत उन सारे आतंकी शिविरों और लॉन्चिंग पैड को खत्म किया जा रहा है जिन्हें भारत की जासूसी एजेंसियां अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी नेशनल डायरेक्टोरेट ऑफ सिक्योरिटी के जरिए मदद दे रही हैं।

पाक में आतंक के खात्मे के लिए समग्र दृष्टिकोण जरूरी
मुशर्रफ ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद को खत्म करने के लिए समग्र दृष्टिकोण और योजना की जरूरत है। मुशर्रफ ने पाकिस्तान की सरकार से यह सवाल भी किया कि वह देश में सक्रिय स्लीपर सेल को खत्म करने के लिए क्या कर रही है। ये सेल पाकिस्तान के शांत इलाके पाकिस्तान में भी सक्रिय हैं। क्योंकि सईद के आतंकी कश्मीर में जाकर भारत की सेना से ल़़ड रहे हैं।

कहां हैं मुशर्रफ
करगिल जंग के लिए परवेज मुशर्रफ को ही जिम्मेदार माना जाता है। नवाज शरीफ सरकार से विवाद के बाद मुशर्रफ के देश छोड़ने पर बैन लगा दिया गया था लेकिन बाद में इसे हटा लिया गया। पिछले साल मार्च में मुशर्रफ दुबई चले गए। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »