25 Apr 2024, 18:24:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

भारत ने नेपाल को हरसंभव सहायता भेजी है: पर्रिकर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 25 2015 8:07PM | Updated Date: Apr 25 2015 8:07PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। विनाशकारी भूकंप को देखते हुए नेपाल को हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर नेकहा कि हिमालय के इस देश के लिए सभी आवश्यक संसाधन भेजे गए हैं।
     

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम, चिकित्सकों, कपड़े, दवाएं और पानी आदि नेपाल भेजने के लिए भारतीय वायुसेना को सेवा में लगाया गया है। नेपाल में रिक्टर स्केल पर मापे गए 7.9 की तीव्रता वाले भूकंप से करीब 700 लोगों की मौत हुई है।
     

पर्रिकर ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री के निर्देश के मुताबिक हमने नेपाल के लिए हरसंभव सहयोग भेजा है। वर्तमान में हमने तीन विमान और दो हेलीकॉप्टर भेजे हैं जो एनडीआरएफ की टीम, चिकित्सकों, भोजन, पानी और दवाएं आदि लेकर नेपाल गए हैं।’’      

उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह अपने नेपाली समकक्ष के संपर्क में हैं और बचाव एवं राहत में जो भी जरूरी होगा, वह मुहैया कराया जाएगा।
     

बिहार, उत्तरप्रदेश और दूसरे प्रभावित राज्यों में स्थिति के बारे में बताते हुए पर्रिकर ने कहा कि उन्होंने सेना की सभी इकाइयों को निर्देश दिया है कि बचाव अभियान चलाएं और स्थानीय अधिकारियों का पूरा सहयोग करें।
     

नेपाल में भूकंप की खबर मिलते ही रक्षा मंत्रालय ने सेना, बीआरओ और भारतीय वायुसेना के संसाधनों को तैयार रखने के निर्देश दिए थे।
भारतीय वायुसेना का सी-जे 130 जे सुपर हरक्यूलियस काठमांडो पहुंच चुका है जिसमें एनडीआरएफ के 39 कर्मी और साढ़े तीन टन राहत सामग्री है।
     

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना के दो फील्ड अस्पतालों और दो इंजीनियर टास्क फोर्स टीम को नेपाल जाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। सी-17 हेवी जेट विमान और रैपिड एक्शन मेडिकल टीम के 40 कर्मियों एवं अर्द्धचिकित्सा कर्मियों को भी सेवा में लगाया गया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »