29 Mar 2024, 14:58:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

अमित शाह ने लद्दाख के लिए विंटर ग्रेड डीजल बिक्री केन्द्र का शुभारंभ किया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 18 2019 1:02AM | Updated Date: Nov 18 2019 1:03AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लद्दाख क्षेत्र के लिए पहले विंटर ग्रेड डीजल बिक्री केन्द्र का रविवार को शुभारंभ किया, जिससे अत­यंत ठंड के मौसम में डीजल ईंधन के जम जाने के कारण लोगों को होने वाली समस्याओं से निजात मिलेगी। शाह ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये इस केंद्र का उद्घाटन किया। पानीपत रिफाइनरी द्वारा पहली बार उत्पादित विंटर ग्रेड डीजल शून्य से 33 डिग्री नीचे के तापमान में भी नहीं जमता है, जबकि सामान्य ग्रेड के डीजल के इस्तेमाल में कठिनाई होती है। इस मौके पर शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार 2014 से लद्दाख क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जो पिछले 70 वर्षों से उपेक्षित था। संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप­त करना इस दिशा में एक महत­वपूर्ण कदम है। शाह ने कहा कि लद्दाख अधिनियम में बदलाव करके, स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद को अधिक बजट देने के अलावा अधिक स्वायत्तता भी दी गई। स्थानीय कराधान की शक्ति मिलने से वे खुद वित्तीय संसाधन भी जुटा पाएंगे।

बिजली के लिए श्रीनगर-लेह ट्रांसमिशन लाइन, लेह एवं करगिल के लिए 14 सोलर परियोजनाओं, लद्दाख विश्वविद्यालय, दो नये महाविद्यालयों, दो नये टर्मिनलों, पांच नये टूरिस्ट सर्किटों और पर्यटकों तथा पर्वतारोहियों के लिए ट्रैकों, 75 प्रतिशत केन्द्रीय सहायता सहित विमान यात्रा सब्सिडी एवं जिला अस्पताल का उन्नयन सहित जैसे पिछले पांच वर्षों में किये गये अनेक उपायों की चर्चा करते हुए शाह ने कहा कि लद्दाख, लेह और करगिल के लोगों को समान अधिकार मिलेंगे और वे देश के विकास में एकसमान भागीदार होंगे। शाह ने कहा कि 9 मेगावॉट पनबिजली परियोजना के अलावा, 50,000 करोड़ रुपये की लागत वाली भारत की सबसे बड़ी 7,500 मेगावॉट क्षमता वाली सौर बिजली परियोजना अगले चार वर्षों में पूरी होगी। इससे लद्दाख क्षेत्र का विकास होगा और रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे।

गृह मंत्री ने कहा कि इस विंटर ग्रेड डीजल से अत्यन्त ठंड के समय पर्यटकों को यात्रा के दौरान आसानी होगी और क्षेत्र के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा तथा कुल मिलाकर आर्थिक विकास में मदद मिलेगी। लेह से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध­यम से जुड़े टूर और टैक्सी ऑपरेटरों एवं आम लोगों ने इस ऐतिहासिक कदम के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि डीजल के इस नये वर्जन से इस क्षेत्र में एक नया सवेरा आएगा। इस अवसर पर केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन­द्र प्रधान, लद्दाख के सांसद जामियांग सेरिंग नामग­याल और गृह मंत्रालय तथा पेट्रोलियम मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »