29 Mar 2024, 00:34:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

राजनीति के करवट लेते ही संकट शिवसेना, शरद पवार पर टिकी सभी की निगाहें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 12 2019 10:44AM | Updated Date: Nov 12 2019 11:12AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। महाराष्ट्र में सत्ता के खेल ने  शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अजीब संकट में फंसा दिया है। अब तक महाराष्ट्र में जो घटनाक्रम हुआ है उससे साफ है कि सूबे में नई सरकार शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नए गठबंधन में ही बनने जा रही है। कुर्सी के लिए उन्होंने बीजेपी की 30 साल की दोस्ती तोड़ दी, लेकिन एनसीपी  चीफ शरद पवार के घर जाकर उनसे बातचीत और सोनिया गांधी को फोन करने के बाद भी उद्धव सोमवार को तय समय में राज्यपाल को दोनों दलों के समर्थन की चिट्ठी नहीं सौंप पाए। अब शिवसेना ना तो एनसीपी के साथ गठबंधन पर सीएम की कुर्सी की जिद छोड़ सकती है और ना ही उसके सामने बीजेपी के पास लौटने का सम्मानजनक विकल्प बचा है।
 
कुल मिलाकर अब सारी नजरें राजनीति के माहिर खिलाड़ी एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर टिकी हैं। राज्यपाल ने एनसीपी को सरकार बनाने के लिए न्योता दिया है। उसे आज रात 8:30 बजे तक समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपना है। अब एनसीपी के पास अपनी बिसात बिछाने का मौका आ गया है और आज से वह ऐक्शन मूड में दिखेगी। सोमवार शाम में एनसीपी के लिए उसके नेता अजीत पवार के पास राजभवन से सरकार गठन के लिए कॉल आया, जिसके बाद उन्होंने गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी।  अभी तक भले ही इस नए गठबंधन की कोई रूपरेखा तय नहीं हुई है लेकिन तीनों ही पार्टी के नेताओं को उम्मीद है कि वे जल्दी ही नए गठबंधन पर आम सहमति बना लेंगे। हालांकि एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा, 'अभी हम यह दावा नहीं कर रहे कि एनसीपी को शिवसेना और कांग्रेस का साथ चाहिए।' उन्होंने कहा, 'मैं अभी यह नहीं कह सकता कि शिवसेना हमारी तरफ सपॉर्ट का हाथ आगे बढ़ाएगी।'
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »