29 Mar 2024, 02:24:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

RSS नेता बोले- महात्मा गांधी नहीं झुकते तो देश नहीं टूटता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 6 2015 5:19PM | Updated Date: Jul 6 2015 5:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर एक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि अगर बापू नहीं झुकते तो देश नही बंटता। इंद्रेश के इस बयान पर कांग्रेस सहित कई पार्टियों ने कड़ा एतराज जताया है। 
 
इंद्रेश कुमार आरएसएस के वे नेता हैं जिन्होंने बीत दिनों ही मुसलमानों को इफ्तार पार्टी दी थी। अजमेर ब्लास्ट के अहम आरोपी भरत भाई ने एटीएस के सामने दावा किया था कि आरएसएस से जुड़े सुनील जोशी की हत्या के पीछे इंद्रेश कुमार का ही हाथ था। खबरों के अनुसार आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने अपने एक बयान में कहा है कि अगर बापू अंग्रेजों के सामने नहीं झुकते तो देश नहीं बंटता। 
 
किसने क्‍या कहा...
इंद्रेश का बयान निंदनीय है और गांधी जी कभी भी देश के बंटवारे के हक में नहीं रहे। बल्कि बंटवारे से जिस शख्स को सबसे ज्यादा सदमा पहुंचा वह गांधी थे। 
पीसी चाको, कांग्रेस नेता 
 
वे समझ नहीं पा रहे हैं कि आज इस मुद्दे पर क्यों बात हो रही है। उन्हें तो व्य़ापमं की सच्चाई जाननी है। 
मजीद मेमन, एनसीपी नेता
 
इंद्रेश के बयान की मैं निंदा करता हूं। उन्होंने ऐसा कहकर राष्ट्रपिता का अपमान किया है। 
प्रमोद तिवारी, एसपी नेता
 
आरएसएस की आदत है कि वे गांधी को निशाना बनाते हैं। 
तारिक अनवर, एनसीपी नेता
 
ये लोग गांधी के बारे में कुछ भी नहीं जानते और आज गांधी के बारे में ऐसी बातें कह रहे हैं।  
गौरव भाटिया, एसपी नेता
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »