16 Apr 2024, 10:13:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

सरदार पटेल : दुनिया की सबसे ऊंची स्टैच्यू आॅफ यूनिटी का अनावरण कल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 30 2018 10:59AM | Updated Date: Oct 30 2018 11:00AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची और बड़ी मूर्ति का अनावरण करने वाले हैं। 182 फीट ऊंची पटेल की मूर्ति 'स्टैच्यू आॅफ यूनिटी' सरदार सरोवर डैम पर बनकर तैयार है। जापान दौरे पर गए पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए इस मूर्ति का जिक्र भी किया। भले ही मोदी सरकार 'स्टैच्यू आॅफ यूनिटी' का जोरशोर से प्रचार कर रही हो, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें इस मूर्ति को लेकर आपत्ति है। 
 
अहमदाबाद के कुल 22 गांवों के लोगों ने 'स्टैच्यू आॅफ यूनिटी' को लेकर पीएम मोदी को ओपन लेटर लिखा है। दरअसल, पटेल की मूर्ति के लिए सरदार सरोवर डैम पर बहुत तोड़फोड़ की गई है। इसे लेकर गांववालों ने नाराजगी जाहिर की है। गांव के लोगों का कहना है कि अगर सरदार पटेल आज जिंदा होते, तो मूर्ति के लिए हुए भारी तोड़फोड़ को देखकर रो पड़ते।
 
गांववालों ने चिट्ठी में 31 अक्टूबर को पीएम मोदी का स्वागत नहीं करने की बात कही है। 31 अक्टूबर को जब  मोदी स्टैच्यू आॅफ यूनिटी का उद्घाटन करेंगे, तो यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी। इसकी ऊंचाई स्टैच्यू आॅफ लिबर्टी से दोगुनी होगी। देश के लौह पुरुष सरदार पटेल को समर्पित इस प्रतिमा की घोषणा आठ साल पहले 07 अक्टूबर 2010 को हुई थी। दिसंबर 2013 से इसके बनने की प्रक्रिया शुरू हुई। 
 
दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण कल
ऊंचाई  - 182 मीटर यानी, 597 फीट
लागत -  2989 करोड़ रुपए
स्थान - साधुबेत,वडोदरा से 2.5 किमी दूर 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »