29 Mar 2024, 21:27:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

दशहरा के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी आज शिरडी के दौरे पर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 19 2018 10:14AM | Updated Date: Oct 19 2018 10:17AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को शिरडी के दौरे पर जायेंगे। दशहरा के विजयादशमी के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी का शिरडी का दौरा खास होगा। पीएम मोदी शिरडी में श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट में कई विकासकारी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे श्री साईंबाबा समाधि के शताब्दी वर्ष पूरे होने पर एक चांदी का सिक्का जारी करेंगे। 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे जहां वे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को गृहप्रवेश के लिए उन्हें चाबियां सौपेंगे। पूरे दिन की यात्रा के अंतिम चरण में मोदी जी श्री साईंबाबा समाधि कॉम्प्लेक्स के भी दर्शन करेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर शिरडी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल दशहरा के दौरान या विजयादशमी के मौके पर किसी ना किसी शहर का दौरा करते हैं और वहां के लोगों के साथ दशहरा मनाते हैं। आपके बता दें कि पिछले साल 2017 में विजयादशमी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला मैदान में रावण के पुतले का दहन किया था। 
 
वहीं इसके पूर्व साल 2016 में पीएम मोदी ने लखनऊवासियों के साथ दशहरा मनाया था। वहां पर उन्होंने ऐशबाग की ऐतिहासिक रामलीला में शिरकत भी की थी। इस मौके पर उन्होंने जय श्री राम कहकर अपना भाषण शुरू किया था और जय श्री राम कहकर ही उसे खत्म भी किया था। 
इसके पूर्व साल 2015 में प्रधानमंत्री विजयादशमी के मौके पर आंध्र प्रदेश में थे। उस दौरान उन्होंने वहां की नई राजधानी अमरावती की आधारशिला रखी थी। उस समय भी वहां उन्होंने कई विकासकारी परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। यहां उन्होंने तिरुपति में तिरुमाला मंदिर में पूजा-अर्चना भी की थी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »