24 Apr 2024, 13:43:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

रूस से S-400 डील: आर्मी चीफ बिपिन रावत बोले, भारत की नीति स्वतंत्र

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 8 2018 9:59AM | Updated Date: Oct 8 2018 10:03AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। रूस के साथ हुई एस-400 डील के बाद अमेरिकी प्रतिबंधों की आशंका के बीच थल सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा है कि भारत स्वतंत्र नीति का पालन करता है। उन्होंने आगे कहा कि भारत रूस से कामोव हेलिकॉप्टर और दूसरे हथियार भी लेने का इच्छुक है। आपको बता दें कि शुक्रवार को भारत और रूस ने एस-400 ट्रायंफ एयर डिफेंस सिस्टम की अरबों की डील साइन की है। इस डील के बाद भारत पर अमेरिकी की घरेलू नीति 'काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शंस एक्ट' के तहत प्रतिबंधों का खतरा मंडरा रहा है। इस एक्ट का प्राथमिक लक्ष्य रूस, ईरान और नॉर्थ कोरिया को काउंटर करना है। 
 
अमेरिका रूस से होने वाली इस डील को लेकर पहले ही भारत को चेतावनी दे चुका था। इसके बावजूद डील संपन्न हुई। रूस की अपनी 6 दिवसीय यात्रा के बाद शनिवार को भारत लौटे आर्मी चीफ रावत ने द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए वहां के सैन्य अधिकारियों से बातचीत की है। उन्होंने बताया कि रूस भारतीय सेना और डिफेंस सेक्टर के साथ जुड़ने के लिए काफी उत्सुक है। रावत ने कहा कि रूस यह बात समझता है कि हम एक ताकतवर सेना हैं और अपनी रणनीतिक सोच के आधार पर जो हमारे लिए सही है उसके पक्ष में खड़े होने में सक्षम हैं। 

'पाबंदियां लग सकती हैं पर हमारी नीति स्वातंत्र' 
आपको बता दें कि आर्मी चीफ जनरल केवी कृष्णा राव मेमोरियल लेक्चर में अपनी बात रख रहे थे। रूस की यात्रा के दौरान वहां की नेवी के एक अधिकारी ने रावत से पूछा था कि भारत का झुकाव अमेरिका की तरफ है जिसने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं और रूस से संबंध रखने पर भारत पर भी पाबंदियां लगाने की धमकी दी है। इस सवाल का जिक्र करते हुए रावत ने वहां दिया अपना जवाब बताया कि 'हां, हमें अहसास है कि हम पर पाबंदियां लगायी जा सकती हैं लेकिन हम स्वतंत्र नीति पर चलते हैं।'
 
रावत ने अमेरिका के साथ भारत के बढ़ते संबंध पर रूस की चिंता यह कहते हुए दूर करने का प्रयास किया, 'आप आश्वस्त रहिए कि जब हम कुछ प्रौद्योगिकी हासिल करने के लिए अमेरिका के साथ हाथ मिला रहे होते हैं तो हम स्वतंत्र नीति पर चलते हैं।' सेना प्रमुख ने कहा, 'मैंने उनसे कहा, जब हम पाबंदियों पर बात कर रहे हैं और आप पाबंदियों पर सवाल खड़ा कर रहे हैं तब राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तथ्य के बावजूद एस-400 हथियार प्रणाली की खरीद को लेकर संधि पर दस्तखत कर रहे हैं कि हमें भविष्य में अमेरिकी चुनौतियों से दो-चार होना पड़ सकता है।' रावत ने कहा कि भारत रूस से कामोव हेलिकॉप्टर एवं अन्य हथियार प्रणाली खरीदने को लेकर आशान्वित है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »