18 Apr 2024, 17:39:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

अब राहुल गांधी को अपने कार्यक्रम में आमंत्रित करेगा आरएसएस

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 27 2018 5:33PM | Updated Date: Aug 27 2018 5:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। यूरोप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर लगातार तीखे हमले कर रहे राहुल गांधी को आरएसएस दिल्ली में होने वाले अपने एक कार्यक्रम में बुलाने की योजना बना रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सितंबर में होने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए संघ की तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निमंत्रण भेजा जाएगा। आपको बता दें कि हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नागपुर में आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिसे लेकर कांग्रेस में काफी घमासान मचा था।
 
आरएसएस प्रवक्ता अरुण कुमार ने बताया कि 17 से 19 सितंबर तक दिल्ली में संघ का एक सम्मेलन 'भारत का भविष्य' आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी राजनीतिक दलों को निमंत्रण भेजा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक आरएसएस इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी आमंत्रित कर सकता है।
 
गौरतलब है कि हाल ही में राहुल गांधी ने आरएसएस पर हमला बोलते हुए उसकी तुलना अरब देशों के सुन्नी इस्लामी संगठन 'मुस्लिम ब्रदरहुड' से की थी। लंदन में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा था, 'दोनों ही संगठनों की स्थापना 1920 के दशक में हुई थी। दोनों संगठन संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा करने में विश्वास रखते हैं। दोनों संगठन चुनावी प्रक्रिया को संस्थाओं पर कब्जा करने के रूप में देखते हैं।'
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »