29 Mar 2024, 10:54:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

नोटबंदी में वायुसेना ने निभाई थी भूमिका, अब सरकार को थमाया करोड़ों का बिल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 9 2018 11:06AM | Updated Date: Jul 9 2018 11:06AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद जारी किये गए 2000 और 500 रुपये के नये नोटों की ढुलाई में भारतीय वायुसेना के अत्याधुनिक परिवहन विमान-सी-17 और सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस के इस्तेमाल पर 29.41 करोड़ रुपए से अधिक की रकम खर्च की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर 2016 को 500  और 1000 रुपए के पुराने नोटों को प्रचलन से बाहर करने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री की इस घोषणा से 86 फीसदी नोट व्यवस्था से बाहर हो गए थे। इसकी भरपाई नोटबंदी के बाद जारी 2000 और 500 रुपए के नए नोटों से अविलंब करने की आवश्यकता थी। 
 
भारतीय वायुसेना द्वारा एक आरटीआई आवेदन का दिए गए जवाब के अनुसार सरकार के आठ नवंबर 2016 को 1000 और 500 रुपए के पुराने नोटों को अचानक से प्रचलन से बाहर करने के बाद उसके परिवहन विमानों सी -17 और सी -130 जे सुपर हरक्यूलिस ने सेक्युरिटी प्रिंटिंग प्रेस और टकसालों से देश के विभिन्न हिस्सों में नोटों की ढुलाई करने के लिये 91 चक्कर लगाए। आरबीआई और सरकारी आंकड़ों के अनुसार आठ नवंबर 2016 तक 500 के 1716।5 करोड़ नोट थे और 1000 रुपये के 68.58 करोड़ नोट थे। इस तरह इन नोटों का कुल मूल्य 15।44 लाख करोड़ रुपये था जो उस समय प्रचलन में मौजूद कुल मुद्रा का तकरीबन 86 फीसदी था। 
 
29.41 करोड़ रुपए का बिल सौंपा
सेवानिवृत्त कोमोडोर लोकेश बत्रा की आरटीआई के जवाब में वायु सेना ने कहा कि उसने सरकारी स्वामित्व वाले सेक्युरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन आॅफ इंडिया और भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड को अपनी सेवाओं के बदले में 29.41 करोड़ रुपये का बिल सौंपा है। बत्रा ने कहा कि मेरी राय है कि सरकार को रक्षा परिसंपत्ति के इस्तेमाल से बचना चाहिये था और इसकी जगह असैन्य परिवहन विमान की सेवाएं आसानी से ली जा सकती थीं।  उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने नोटबंदी की घोषणा करने से पहले खुद को पूरी तरह तैयार किया होता तो इस तरह की स्थिति से बचा जा सकता था। नोटबंदी के बाद सरकार ने 2016-17 में 500 और 2000 रुपये और अन्य मूल्य के नये नोटों की छपाई पर 7965 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इस मद में पिछले वर्ष में खर्च की गई 3421 करोड़ रुपये की रकम की तुलना में यह दोगुनी राशि थी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »