28 Mar 2024, 14:56:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

देश विरोधी गाने पर डांस करने पर बच्‍चों के खिलाफ मामला दर्ज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 20 2018 10:57AM | Updated Date: Jun 20 2018 10:57AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। बिहार के रोहतास जिले में आठ लोगों को नसरीगंज की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि ये लोग देशद्रोही गाने पर डांस कर रहे थे, गिरफ्तार किए लोगों में पांच नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं।

दरअसल मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान डीजे पर मोबाइल फोन से जो गाना बजाया जा रहा था उसमे मुजाहिद शब्द का इस्तेमाल था और भारत की एक एकता को तोड़ने की बात थी।

बच्चों की गिरफ्तारी के बाद उनके माता-पिता का कहना है कि बच्चे को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह देशद्रोही गाने पर डांस कर रहे हैं, वह लगातार गाने बज रहे थे, उसी बीच यह गाना भी बजने लगा और वह डांस करते रहे। अभिभावकों का कहना है कि डीजे वाला अपने मोबाइल फोन से ये गाने बजा रहा था।

बच्चों के माता-पिता का कहना है कि बच्चों को मुजाहिद का मतलब तक नहीं पता है, उनका कहना है कि बच्चे गाने की धुन पर डांस कर रहे थे, यह गाना मुश्किल से 3-4 मिनट के लिए बजा होगा। पुलिस ने यह मामला रविवार को यह मामला दर्ज किया है, जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से रोहतास पुलिस को इसपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था।
 
एफआईआर के अनुसार चंदन तथेर ने इस वीडियो को शूट किया है, जिसके बाद उसने इसे बजरंग दल के नेता मनोज बजरंगी को दिया था, जिसने इस क्लिप को पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना शुक्रवार को रात तकरीबन 8 बजे की है जबक 150 लोग चांद जुलूस के वक्त इकट्ठा हुए थे और डांस कर रहे थे। इन लोगों में 10 से लेकर 22 वर्ष की उम्र के लोग शामिलल था। ईद से एक दिन पहले इस कार्यक्रम में आशीष कुमार ने डीजे किराए पर दिया था।
 
वहीं रोहतास के एसपी सत्यवीर सिंह का कहना है कि कुल आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, यह कार्यक्रम राजा खान की ओर से आयोजित किया गया था, इस कार्यक्रम में आशीष ने यह गाना बजाया था। मामले में आशीष, उसके ड्राइवर मुकेश और पांच नाबालिग बच्चों जिनकी उम्र 14-17 वर्ष है के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। जबकि 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
 
क्या था गाने में
राजा, आशीष और मुकेश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग बच्चों को जुवेनाइल बोर्ड के पास भेज दिया गया है। इन तमाम लोगों के खिलाफ नसरीगंज पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 143, 124 ए, 152ए, 195 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी ने बताया कि वीडियो क्लिप को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेज दिया गया है।
 
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आशीष ने पहले कई कव्वाली बजाई इसके बाद उसने इसी क़ड़ी में इस गाने को बजाया था, जिसमे कहा गया था कि हम पाकिस्तानी मुजाहिद हैं, धरती के रखवाले हैं, अगर तुम हमे चुनौती देते हो तो हम तुम्हारे टुकड़े कर देंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »