29 Mar 2024, 18:33:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

आज राहुल-सोनिया से मिलेंगे कुमारस्वामी, बोले- कांग्रेस अपने विधायकों को संभाले

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 21 2018 12:18PM | Updated Date: May 21 2018 4:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बेंगलुरु। जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी 23 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे, लेकिन उन्होंने जेडीएस और कांग्रेस विधायकों को लेकर दो टूक बात कही है। उन्होंने कहा कि जेडीएस विधायकों को संभालकर रखना हमारी जिम्मेदारी है, लेकिन कांग्रेस के विधायकों को संभालने की जिम्मेदारी कांग्रेस नेताओं की है, इसलिए कांग्रेस नेता अपने विधायकों पर नजर रखें।
 
उन्होंने यह भी साफ किया कि जो नेता कर्नाटक में चुनाव से पहले जेडीएस को छोड़कर कांग्रेस में चले गए थे और वे अब चुनाव जीतकर आए हैं। ऐसे विधायकों को संभालने की जिम्मेदारी अब कांग्रेस की है। भले ही वे विधायक सरकार का हिस्सा होंगे, लेकिन उनकी पूरी जिम्मेदारी कांग्रेस पर होगी। ऐसे में इन विधायकों के कदम से जेडीएस को कोई लेना-देना नहीं है।
 
अभी भी रिजॉर्ट में हैं सारे विधायक
जेडीएस नेता कुमारस्वामी बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 24 घंटे के अंदर ही सदन में बहुमत साबित करने की योजना बना रहे हैं। वहीं कांग्रेस अपने सभी विधायकों को अब भी बेंगलुरु के बाहर स्थित रिजॉर्ट में ही रखे हुए है। भाजपा की ओर से विधायकों को रिश्वत देने की बात सामने आने के बाद से ही कांग्रेस ने अपने विधायकों को बैंगलोर के बाहर एक रिजॉर्ट में रखा हुआ है। वहीं जेडीएस के विधायक भी बैंगलोर के ही एक अन्य होटल में हैं। उधर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने विधायकों की खरीदफरोख्त के आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए दावा किया यह गठजोड़ एक साल ही चलेगा।
 
आज सोनिया-राहुल से मिलेंगे कुमारस्वामी
कुमारस्वामी ने कहा कि वे सोमवार को राहुल और सोनिया गांधी से मुलाकात कर आशीर्वाद लेंगे कि सरकार 5 साल तक चले। कुमारस्वामी की मानें तो इस मुलाकात के दौरान वे कर्नाटक सरकार के गठन को लेकर भी चर्चा करेंगे।  इसमें कैबिनेट में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं के नाम और पार्टी को मिलने वाले मंत्रीपद की संख्या पर चर्चा होगी। कुमारस्वामी ने कहा कि सरकार कांग्रेस-जेडीएस की सहमित से ही चलेगी।
 
हो सकते हैं दो डिप्टी सीएम
सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक में  दो उपमुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं। कांग्रेस की तरफ से जहां प्रदेश अध्यक्ष जी. परेश्वमर के अलावा राज्य में पिछले दिनों हुई सियासी-रस्साकशी के दौरान पार्टी के संकटमोचक रहे डीके शिवकुमार का नाम इस पद के लिए बढ़ाया जा रहा है। वहीं जेडीएस किसी मुस्लिम को उपमुख्यमंत्री बनाया चाह रही है। इसके अलावा कांग्रेस नेता एवं राज्य के सबसे वरिष्ठ विधायक डीवी देशपांडे को विधानसभा स्पीकर का पद दिया जा सकता है।
 
33 मंत्री लेंगे शपथ
सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक में सीएम के साथ कुल 33 मंत्री शपथ लेंगे। इसमें 20 कांग्रेस और 13 जेडीएस के विधायक होंगे। बता दें कि 224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में सीएम समेत 35 विधायक मंत्री बन सकते हैं। कर्नाटक में कांग्रेस ने 78 जबकि जेडीएस ने 38 सीटें जीतीं हैं।
 
शपथ समारोह में आएंगे दिग्गज
बुधवार को शपथ समारोह में तेलंगाना राष्ट्र समिति प्रमुख के. चंद्रशेखर राव, तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा सप्रीमो मायावती समेत अन्य दिग्गज नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। कुमारस्वामी सभी क्षेत्रीय नेताओं को व्यक्तिगत तौर पर समारोह में शामिल होने के लिए फोन करेंगे।
 
साझा नहीं होगा मुख्यमंत्री पद
कुमारस्वामी ने बताया कि जेडीएस कांग्रेस के साथ मुख्यमंत्री पद साझा नहीं करेंगी। उन्होंने बताया कि शनिवार रात कांग्रेस के नेताओं के साथ हुई बैठक में यह बात फाइनल कर ली गई है। कुमारस्वामी ने यह भी बताया कि राज्य में डिप्टी सीएम का पद कांग्रेस के उम्मीदवार को दिया जाएगा। दो डिप्टी सीएम भी हो सकते हैं। साल 2007 में भाजपा और जेडीएस के बीच सीएम पद को साझा करने की डील हुई थी। कर्नाटक में  2007 में  भाजपा-जेडीएस गठबंधन सरकार 20 महीने बाद ही गिर गई थी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »