29 Mar 2024, 14:44:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कर्नाटक चुनाव : गढ़ बचाने में जुटी कांग्रेस, भाजपा ने किया अकेले बहुमत का दावा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 15 2018 9:58AM | Updated Date: May 15 2018 9:58AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की काउंटिंग तो मंगलवार को होगी, लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने अपने स्तर पर जीत के कयास लगाते हुए तैयारियां पहले ही शुरू कर दी हैं। 2019 के लिए सेमीफाइनल समझे जा रहे इस चुनाव के लिए कांग्रेस, भाजपा और जेडीएस, तीनों ने ही अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
 
कांग्रेस ने काउंटिंग से एक दिन पहले, यानी सोमवार को ही अपने दो वरिष्ठ नेताओं अशोक गहलोत और गुलाम नबी आजाद को कर्नाटक भेज दिया है। वोटिंग के बाद सामने आए एग्जिट पोल में अधिकतर त्रिशंकु विधानसभा का इशारा कर रहे हैं, जिस वजह से जेडीएस किंग मेकर की भूमिका में आ सकती है। एक तरफ कांग्रेस अपनी सियासी गोटी बिछा रही है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने किसी दलित के लिए सीट छोड़ने के सिद्धारमैया के बयान को आधार बनाते हुए कहा है कि यह हार मानने जैसा है। भाजपा ने दावा किया है कि उसे अकेले बहुमत मिल जाएगा।
 
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत सोमवार को बेंगलुरु पहुंच गए। आजाद ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 130 सीटें जीतने के दावों पर तंज कसते हुए कहा- अमित शाह ने कहा था कि उन्हें गुजरात में 150 सीटें मिलेंगी। उन्हें कितनी मिलीं? दरअसल, कांग्रेस को चिंता इस बात की है कि अगर एग्जिट पोल के नतीजे और अंतिम परिणाम एक जैसे रहे तो गेंद जेडीएस के पाले में चली जाएगी। गोवा और मेघालय जैसे प्रदेशों में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बावजूद कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई। ऐसे में हंग असेंबली की स्थिति में भाजपा फिर मैनेजमेंट में बाजी न मार ले, इसके लिए कांग्रेस ने अपने टॉप रणनीतिकारों को कर्नाटक दौड़ा दिया है।
 
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का दलित के लिए पद छोड़ने वाले बयान का अभी अलग-अलग अंदाजा लगाया जा रहा है। इस बयान का एक मतलब यह भी निकाला जा रहा है कि कांग्रेस को भी बहुमत के जादुई आंकड़े तक पहुंचने में मुश्किल दिख रही है। सिद्धारमैया और जेडीएस चीफ पूर्व देवगौड़ा की राजनीतिक अदावत के किस्से आम हैं। ऐसे में सिद्धारमैया का यह बयान रणनीतिक रूप से उस पृष्ठभूमि की तैयारी भी समझी जा सकती है जिस आधार पर कांग्रेस और जेडीएस का मेल हो सके।
 
भाजपा का आधार बना सिद्धारमैया का बयान
उधर, भाजपाई खेमा कर्नाटक को लेकर भी आश्वस्त नजर आ रहा है। उसके सीएम कैंडिडेट येदियुरप्पा ने सिद्धारमैया को उनके बयान को लेकर ही घेरा है। येदियुरप्पा ने कहा है कि सिद्धारमैया जो बात आज कह रहे हैं उसे 10-12 दिन पहले क्यों नहीं कह रहे थे। कर्नाटक के पूर्व सीएम ने कहा है कि सिद्धारमैया को पता है कि वह हार रहे हैं, इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं। येदियुरप्पा ने दावा किया कि मंगलवार को काउंटिंग में भाजपा को बहुमत मिलेगा और वह पीएम मोदी से मिलने दिल्ली जाएंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »