28 Mar 2024, 21:06:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

वृद्धा को बगैर इलाज अस्पताल से किया बेदखल, होगी जांच

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 12 2018 8:57PM | Updated Date: Apr 12 2018 8:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अमेठी। गरीब और बुजुर्ग मरीजों की खातिर उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी के दावे को चिढ़ाते हुए वीवीआईपी जिलों की फेहरिस्त में शामिल अमेठी जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने एक वृद्ध असहाय मरीज के साथ ऐसी निष्ठुरता बरती कि राहगीरों को उसकी सहायता के लिए आगे आना पड़ा। अमेठी के गौरीगंज जिला अस्पताल में इलाज कराने आई सांस रोग की शिकार एक वृद्ध महिला रामपति (60) को चिकित्सकों ने ड्रिप चढ़ाई और दवा लिखकर घर जाने को कहा। बुजुर्ग ने डॉक्टरों से अनुरोध किया कि उसे अस्पताल में भर्ती कर लें अथवा दवाइयों देकर सरकारी एंबुलेंस से घर भिजवा दें। चिकित्सकों ने डपट कर कहा कि दवाइयां बाहर से खरीदो और अपने साधन से घर जाओ। घर छोड़ने की जिम्मेदारी नहीं है। आंखों में आंसू लिए यह बुजुर्ग महिला लड़खड़ाती हुई अस्पताल से 50 कÞदम  की दूरी पर तपती धूप के बीच जाकर बैठ गई। वहां से गुजर रहे राहगीर भारत भूषण और अमित शुक्ला ने महिला को तपती धूप में यूं सड़क किनारे पड़ा देखा। पूछने पर उन्हे माजरा पता चला। राहगीरों ने चंदा कर महिला को रिक्शा कर दिया और महिला सबको आशीष देती हुई रवाना हो गई। इस मामले पर मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. राजेश मोहन ने कहा कि मीडिया के माध्यम से  उन्हें जानकारी हुई कि महिला रामपति इलाज से संतुष्ट हुई न हुई चली आई। उसे  एम्बुलेंस की सुविधा नहीं दी गई। जबकि उनके यहां गंभीर मरीज को हायर सेंटर में रेफर किया जाता है। उन्होंंने कहा के प्रमुख चिकित्साधिकारी से जांच कराया जाएगा फिर दोषी के विरुद्ध कठोर कारवाई की जाएगी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »