20 Apr 2024, 18:31:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

अमेरिका में भारतीय परिवार के चार लोग लापता, बहने की आशंका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 12 2018 9:55AM | Updated Date: Apr 12 2018 9:55AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अमेरिका के कैलिफोर्निया में सड़क मार्ग से यात्रा के लिए निकले एक भारतीय परिवार के चार सदस्यों के लापता होने का मामला सामने आया है। अधिकारियों को किसी अनहोनी का संदेह है। उनका मानना है कि भारतीय परिवार की गाड़ी से मिलती-जुलती एक एसयूवी बाढ़ के पानी से उफनती नदी में बह गई। मूल रूप से केरल का रहने वाला थोट्टापिल्ली परिवार बृहस्पतिवार को पोर्टलैंड से सैन जोस की यात्रा के समय लापता हो गया।
 
बांध से गिरी थी कार
 
कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल (सीएचपी) के मुताबिक कत्थई रंग की एक होंडा पायलट गाड़ी की तलाश जारी है, जो शुक्रवार को लेगेट के उत्तर में करीब पांच मील की दूरी पर स्थित डोरा क्रीक के पास हाईवे 101 पर दोपहर 1.15 बजे बांध से नीचे गिर गई थी। खबरों के मुताबिक यह गाड़ी थोट्टापिल्ली परिवार की गाड़ी से ही मिलती-जुलती थी। हालांकि सीएचपी अधिकारी विलियम वुंडरलिच ने कहा अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि दोनों एक ही गाड़ी हैं।
 
थोट्टापिल्ली परिवार के संदीप (42), सौम्या (38), सिद्धांत (12) और साची (9) पोर्टलैंड, ओरेगॉन से सड़क मार्ग के जरिए दक्षिणी कैलिफोर्नियाई शहर वैलेंशिया लौट रहे थे। वे सैन जोस में अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए ठहरने वाले थे। फेसबुक पर डाले गए नोटिस में कहा गया कि रिश्तेदारों ने संदीप और उनके परिवार से आखिरी दफा बृहस्पतिवार को बात की थी और शुक्रवार को जब वे उनके यहां नहीं आए तो हफ्ते के अंत में उन्होंने थोट्टापिल्ली परिवार के इन सदस्यों के लापता होने की सूचना दी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »