20 Apr 2024, 13:37:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

सीएम पर्रिकर ने सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज को बताया फर्जी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 27 2018 10:00AM | Updated Date: Mar 27 2018 10:00AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम से सोशल मीडिया पर एक मेसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह मेसेज पर्रिकर ने अस्पताल के बिस्तर से लिखा है। इस मेसेज के साथ उनकी सेहत को लेकर भी कुछ दावे किए गए हैं, जिसके बाद गोवा मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस मेसेज का खंडन किया है। पर्रिकर का अमेरिका में इलाज चल रहा है।
 
दी गई सफाई
सीएमओ गोवा ने ट्वीट किया, 'हमारी जानकारी में आया है कि मुख्यमंत्री पर्रिकर के नाम से सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। उसे खुद सीएम द्वारा लिखा हुआ बताया गया है। ऐसे मैसेज पूरी तरह फर्जी हैं और शरारतपूर्ण हैं। सीएम पर्रिकर का कोई भी संदेश या तो उनके द्वारा सीधे दिया जाएगा या फिर उनके वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट्स पर।'उधर गोवा विधानसभा के स्पीकर प्रमोद सावंत ने सीएम पर्रिकर की सेहत को काफी अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि सीएम पर्रिकर के इलाज का अगला चरण सोमवार से शुरू हो रहा है, जो तीन दिन चलेगा और दो हफ्ते बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा।

तीन सदस्यीय कमेटी देख रही है काम
 
पर्रिकर ने अपनी अनुपस्थिति में सरकार के कामकाज के लिए एक तीन सदस्यीय कैबिनेट पैनल का गठन किया है और खुद घर से कामकाज पर निगरानी रखते हैं। सावंत ने बताया, 'मैंने उनसे बात की और उन्हें बताया है कि प्रशासन अच्छे से चल रहा है और किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है।' गौरतलब है कि फरवरी महीने में पर्रिकर के अस्वस्थ होने की खबर आई थी। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »