29 Mar 2024, 18:40:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

RBI के पूर्व गवर्नर बोले- लगातार कम हो रही नौकरियां

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 24 2018 9:47AM | Updated Date: Mar 24 2018 9:47AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने नौकरियों के लगातार कम होते अवसरों पर चिंता जताई है। कोच्चि में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि नियमित और अनस्किल्ड जॉब्स में लगातार कमी आ रही है। स्किल्ड जॉब के स्वरूप में भी बदलाव आ रहा है। यूनिवर्सिटी आॅफ शिकागो बूथ स्कूल आॅफ बिजनेस में फाइनेंस के प्रोफेसर राजन ने डिजिटल वर्ल्ड को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही। 
 
उच्च कौशल वाली नौकरियों पर खतरा
 
उन्होंने कहा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और रोबोट के कारण नौकरियों के मौजूदा तौर-तरीकों में बदलाव आएगा। एआई के कारण उच्च कौशल वाली नौकरियों पर खतरा है। मानवीय संवेदना, उच्च स्तर के ज्ञान और दरबान जैसी नौकरियां ही बचेंगी जहां इनसान एक इनसान की मदद चाहता है। राजन ने कहा भारत में पश्चिमी देशों की तरह नौकरियां नहीं हैं, जिनके जाने का खतरा है। पहले तो हमें नौकरियां लाना होंगी। रघुराम राजन ने कहा कि भारत में राजनीति के कारण तकनीक अपनाने की प्रक्रिया बहुत धीमी है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »