23 Apr 2024, 23:07:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

डीजीसीए करेगा इस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 22 2018 3:44PM | Updated Date: Mar 22 2018 3:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले साल अगस्त में दो विमानों के डैने आपस में टकराने की घटना के सिलसिले में दिल्ली हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। इस घटना में एयर इंडिया और इथोपियन एयरलाइंस के विमानों के डैने आपस में टकरा गए थे। पिछले साल 09 अगस्त को तड़के दो बजकर 10 मिनट पर हुई इस घटना की अंतिम जांच रिपोर्ट में कहा गया है डायल ने एयरोनॉटिकल इंफॉर्मेशन पब्लिकेशन (एआईपी) में प्रकाशन के बिना ही विमानों के लिए ‘एड हॉक’ स्टैंड बनाया जिसके लिए उस पर जरूरी कार्रवाई की जा सकती है। साथ ही यह भी कहा गया है कि डायल के कर्मचारियों के खिलाफ भी विमानों के स्टैंड आवंटन में खामी के लिए जरूरी कार्रवाई की जा सकती है। इसके अतिरिक्त विमानों के स्टैंड आवंटन की प्रणाली तथा सेलेबी हेड सेट आॅपरेटरों के प्रशिक्षण में सुधार की भी सिफारिश की गई है। रिपोर्ट में जाँच अधिकारी आर. राजेंद्रन ने कहा है कि घटना की मुख्य वजह एयरोड्रम कर्मचारी द्वारा मानक प्रक्रिया का उल्लंघन कर अनुचित स्टैंड आवंटन थी। साथ ही इथोपियन एयरलाइंस के विमान के पुशबैक के दौरान ंिवग वॉकर के नहीं होने का भी इसमें योगदान रहा। 

घटना के दिन इथोपियन एयरलाइंस का विमान स्टैंड नंबर 87 और एयर इंडिया का विमान स्टैंड नंबर 86-एल पर पार्क था। एथोपियन विमान को आदिस अबाबा के लिए उड़ान भरनी थी और इसलिए उसे पुशबैक किया जा रहा था। इस दौरान उसका दाहिना डैना एयर इंडिया के बाँएं डैने से टकरा गया। एयर इंडिया का विमान एयरबस ए320 था जबकि इथोपियन एयरलाइंस का विमान बोइंग का बी-767 था। दोनों विमानों को हल्का नुकसान हुआ था।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »