29 Mar 2024, 11:30:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मास्टर ब्लास्टर ने इस बात को लेकर जताई चिंता, लिखा पत्र

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 20 2018 3:00PM | Updated Date: Mar 20 2018 3:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। क्रिकेट के मैदान पर विरोधी गेंदबाजों के पसीने छुड़ाने वाले मास्टर ब्लास्टर और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखा। भारत रत्न सचिन तेंडुलकर ने खराब क्वालिटी के हेलमेट बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चालक अधिकतर दुर्घटना का शिकार होते है, जिनमें से अधिकांश लोग खराब क्वालिटी के हेलमेट के कारण अपनी जान जोखिम में डालते है। उन्होंने कहा कि खराब क्वालिटी के हेलमेट बनाते है ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे में सेफ्टी सामानों का उच्च क्वालिटी का होना जरुरी है। सचिन ने अपील करते हुए आगे लिखा कि ऐसे हेलमेट निमार्ताओं के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए, जो खराब क्वालिटी का सामान इस्तेमाल करके हेलमेट बना रहे हैं और फिर इन्हें आईएसआई के नकली निशान के साथ बेच रहे हैं।

सचिन ने लिखा कि एक खिलाड़ी होने के नाते मैं समझता हूं कि जब हम मैदान पर खेलने जाते हैं, तो हाई क्वालिटी के सेफ्टी सामानों की कितनी अहमियत होती है। सूत्रों के अनुसार, सचिन ने गडकरी को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा है कि देश के 70 प्रतिशत दोपहिया चालक नकली हेलमेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। जो कि बेहद खतरनाक स्थिति है। सचिन ने लिखा कि साल 2016 में देश में 30 प्रतिशत हादसे दोपहिया वाहनों के साथ हुए हैं, जो कि सबसे ज्यादा है। ऐसे में नकली हेलमेट दोपहिया चालकों के लिए खतरनाक हैं, जो चालकों को सिर में लगने वाली चोटों से बचा नहीं पा रहा है। सचिन का कहना है कि सरकार नकली आईएसआई हेलमेट बनाने वालों के खिलाफ जुर्माना भी लगा रही है, लेकिन अभी तक कुछ ठोस कारवाई नहीं की गई है। सचिन ने गडकरी से अपील करते हुए ये भी कहा कि असली आईएसआई मार्क वाले हेलमेट थोड़े सस्ते किए जाएं, ताकि लोग सस्ते हेलमेट की मांग ना करें। सचिन ने अंत में लिखा कि मुझे उम्मीद है कि आपका मंत्रालय दोपहिया चालकों की सुरक्षा को बढ़ावा देने का काम करेगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »