19 Apr 2024, 17:14:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

सरकार ने एक लाख 86 हजार 777 मकानों को मंजूरी, इन लोगों को मिलेगा फायदा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 8 2018 6:45PM | Updated Date: Feb 8 2018 6:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सरकार ने कम आय वर्ग के लोगों के लिए 11 हजार 169 करोड़ रुपए के निवेश से प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी के तहत एक लाख 86 हजार 777 मकानों को मंजूरी दी है। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने बताया कि केंद्रीय अनुमोदन एवं निगरानी समिति की 30 वीं बैठक में इन सस्ते आवासों को मंजूरी दी गई। कुल निवेश में से 2797 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी केंद्र सरकार की होगी। हरियाणा के 38 शहरों में 4322 करोड़ रुपयों के निवेश 53 हजार 290 मकानों का निर्माण होगा।

तमिलनाडु के 65 शहरों में 2341 करोड़ रुपए के निवेश से 40 हजार 623 मकान  बनाए जाएगें। कर्नाटक के 95 शहरों में 1461 करोड़ के निवेश से 32 हजार 656 मकानों के निर्माण को मंजूरी दी है। गुजरात के 45 शहरों में 946 करोड़ रुपए के निवेश से 15 हजार 584 मकान, महाराष्ट्र के 13 शहरों में 868 करोड़ रुपए के निवेश से 12 हजार 123 मकान,

केरल के 52 शहरों में 284 करोड़ रुपए के निवेश से 9461 मकान, उत्तराखंड के 57 शहरों में 258 करोड़ रुपए के निवेश 6226 मकान और ओडिशा के 26 शहरों में 156 करोड़ रुपए के निवेश से 5133 मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। सरकार के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी के तहत अभी तक 37 लाख 83 हजार 392 मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »