28 Mar 2024, 16:18:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मोदी की GST - नोटबंदी मार ने अर्थव्यवस्था को नष्ट किया- राहुल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 30 2017 1:37PM | Updated Date: Oct 30 2017 3:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को बेहतर आईडिया तो बताया, लेकिन इसको लागू करने के तरीके पर केंद्र को आड़े हाथ लिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र ने इसे नष्ट कर दिया है।
 
राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने देश की जनता का दुख नहीं समझा और देशवासियों को चोट मारी है। तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने जनता पर नोटबंदी और जीएसटी के रूप में दो ऐसे बम गिराए हैं जिनसे उबरना मुश्किल हो गया है। राहुल ने आगे कहा कि जीएसटी को गलत तरीके से लागू किया गया और इसका नुकसान देश की जनता को झेलना पड़ रहा है।
 
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी GST को 'गब्बर सिंह टैक्स' बता चुके हैं। राहुल ने कहा था कि कांग्रेस सरकार का मकसद टैक्स सिस्टम को जेनुइन सिंपल टैक्स बनाना था वहीं मोदी सरकार टैक्स रिफॉर्म कर आम जनता के पैसे को हड़प लेने  में जुटी है। 

मोदी जी ने अर्थव्यवस्था पर दो टॉरपीडो मारे
बैठक के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, 'जीएसटी एक अच्छा आईडिया है मगर सरकार ने उसका क्रियान्वयन गलत तरीके से किया, जीडीपी को नुकसान हुआ. मीटिंग में पंजाब के वित्त मंत्री ने बताया कि मोदी जी ने देश की अर्थव्यवस्था पर दो टॉरपीडो मारे. पहला टॉरपीडो लगा लेकिन अर्थव्यवस्था बच गई लेकिन दूसरे टॉरपीडो ने अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी। पहला टॉरपीडो नोटबंदी और दूसरा टॉरपीडो गलत तरीके से लागू किया गया जीएसटी।'

बिना सोचे समझे मना रहे हैं जश्न
राहुल गांधी ने कहा, "मोदी जी को जो इस प्रकार से बिना सोचे समझे आठ नवंबर को जश्न मना रहे हैं। उन्हें समझना चाहिए कि देश को कितना दुख हुआ है। प्रधानमंत्री को देश की भावना समझनी चाहिए लेकिन दुख की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री देश के दुख को समझ नहीं पा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने देश को चोट पहुंचाई उसे कोई समझ नहीं पा रहा है।'
 
विपक्ष के कार्यक्रम अलग अलग
कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष ने नोटबंदी के एक साल पूरा होने के मौके पर देशभर में विरोध प्रदर्शन से जुड़े कार्यक्रम करने की योजना बनाई है, लेकिन सभी विपक्षी दल एक साथ एक साथ कार्यक्रम नहीं करेंगे। हर दल अपने हिसाब से अपने अपने कार्यक्रम करेंगे. उधर, बीजेपी पहले ही आठ नवंबर को काला धन विरोधी दिवस मनाने का ऐलान कर चुकी है। ऐसे में राहुल की इस रणनीति को बीजेपी के जवाब की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »