20 Apr 2024, 13:51:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

GST से बिजनेस कल्चर में आया बदलाव, महंगाई भी घटी- PM मोदी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 26 2017 12:27PM | Updated Date: Oct 26 2017 12:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन कंज्यूमर के उद्घाटन के दौरान भाषण दिया। पीएम ने गुड्स एवं सर्विस टैक्स पर अपनी बात रखी और कहा कि इससे कारोबारियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। साथ ही जीएसटी से महंगाई भी कम हुई है।

पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी से गरीब और मध्यम वर्ग को फायदा होगा यही नहीं बल्कि इससे एक नए कल्चर की भी शुरुआत होगी। पीएम ने कहा कि जीएसटी की वजह से कारोबारियों के बीच में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी जिसका सबको फायदा मिलेगा। 
 
पीएम ने कहा कि जीएसटी की वजह से जो छुपे हुए टैक्स थे वो सारे खत्म हो गए हैं। हमारा लक्ष्य 2022 तक हर मध्यमवर्गीय परिवार को घर और बिजली देने का है। इस पीएम ने उपभोक्ताओं के हितों और उनकी रक्षा पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार की कोशिश रहेगी कि उपभोक्ताओं के हितों में किसी तरह का हनन न हो। न्यू इंडिया के तहत हम ग्राहकों के लिए नियमों में बदलाव करेंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »