26 Apr 2024, 01:06:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मॉर्फ फोटो के जरिये महिला कर्नल को कर रहा था ब्लैकमेल, गिरफ्तार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 19 2017 11:15PM | Updated Date: Sep 19 2017 11:15PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक महिला कर्नल को ब्लैकमेल करने के आरोप में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट मोहम्मद परवेज को गिरफ्तार किया है। वह उनकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके उसे सोशल साइट्स पर शेयर करने की धमकी दे रहा था। कर्नल कोटा एनसीसी में तैनात हैं। स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने परवेज को गिरफ्तार किया है।  पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर कर्नल से गोपनीय जानकारी हासिल करना चाहता था, इसके लिए वह उसकी फोटो के साथ छेड़छाड़ करके धमकी दे रहा था। 

परवेज ने दावा किया कि वह आईएसआई के लिए काम कर रहा था। इन गोपनीय सूचनाओं को आईएसआई के ऑपरेटिव सेंटर को खत्म करने के लिए प्रयोग करना चाहते थे। 
 
परवेज ने यह भी खुलासा किया कि करीब एक साल से उसे पाकिस्तानी नागरिक मुनाजल, बिलाल और खलील के लिए मोबाइल सिम मिल गया था। उसने पाकिस्तान उच्चायोग के कुलपति के लिए भी सिम कार्ड उपलब्ध कराने का दावा किया।
 
कर्नल को दी धमकी
कर्नल ने अपनी शिकायत में दो मोबाइल फोन नंबर और एकता शर्मा के नाम से फेसबुक आईडी का भी जिक्र किया है। उन्होंने दावा किया कि इन नंबरों से उन्हें मॉर्फ फोटो भेजे गए। इसमें कहा गया कि वह उनके मैसेज का जवाब नहीं देंगी तो फोटोज को सोशल मीडिया पर जारी कर दिया जाएगा। कर्नल ने उन नंबरों को ब्लॉक कर दिया, लेकिन फिर भी उन्हें दूसरे नंबर से कॉल और मैसेज आते रहे।
 
महमूद शाह बना लश्कर का नया चीफ
श्रीनगर। महमूद शाह को लश्कर-ए-तैयबा का नया चीफ बनाया गया है। लश्कर ने कहा है कि अबू इस्माइल लश्कर का कमांडर था चीफ नहीं। एलइटी के प्रवक्ता डॉ. अब्दुल्ला गजनवी ने एक ईमेल जारी कर कहा है कि एलईटी चीफ पर हाथ डालने के लिए भारत को गंभीर परिणाम भुगतना होंगे। लश्कर ने कहा है, हम डीजीपी जम्मू-कश्मीर पुलिस को यह बताना चाहते हैं कि लश्कर बातों में नहीं काम करने में विश्वास करता है। हमारे कमांडर भारतीय बलों पर कामयाब हमले के बाद ट्राफियां जीतते हंै। संसाधन कम है पर फिर भी काम बहुत अच्छा है। अबू इस्माइल की मौत का भी जल्द बदला लिया जाएगा। बयान में कश्मीरी युवाओं से भी कहा गया है कि अगर वे इच्छा रखते हैं तो लश्कर उनका स्वागत करता है। गजनवी ने लिखा है कि वे हर हाल में आजादी लेकर रहेंगे।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »