23 Apr 2024, 15:31:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

राजधानी: आतंकी हमले का खतरा, इन 23 आतंकियों से बचकर रहे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 13 2017 1:36PM | Updated Date: Aug 13 2017 1:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश की राजधानी आतंकियों के निशाने पर है। 15 अगस्त के मौके राजधानी हाई अलर्ट पर है। दिल्ली पुलिस आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए कई एडवाइजरी जारी कर चुकी है। पुलिस ने दिल्ली में तमाम जगहों पर वॉन्टेड संदिग्ध आतंकियों के पोस्टर लगाए हैं। इनमें अलग-अलग से संगठनों के 23 संदिग्ध आतंकियों के बारे में जानकारी दी गई है। इनकी पुलिस को तलाश है। जिन संदिग्ध आतंकियों की तलाश है, उनमें अलकायदा के सात संदिग्ध आतंकी हैं। 

इस बार सुरक्षा के लिहाज से आयोजन स्थल और आसपास के इलाके को 16  सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में सुरक्षा की जिम्मेदारी एसीपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गयी है। वहीं तीन सेक्टर को मिलाकर एक जोन बनाया गया है जिसकी जिम्मेदारी डीसीपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गयी है। आयोजन स्थल के आसपास 600 सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं, जिसमें उच्च क्षमता वाले 100 एचडी कैमरे भी शामिल हैं।
 
सूत्रों के मुताबिक विस्फोटक युक्त वाहन से हमले की आशंका जताने वाली खुफिया रिपोर्टों के आधार पर दिल्ली पुलिस ने खास तैयारी की है। इस खतरे से निपटने के लिये रिंग रोड से लाल किले की ओर आने वाले रास्तों के हर मोड़ पर डीटीसी की खाली बसों को खड़ा किया जायेगा।

कल इन रास्तों पर बंद रहेगी आवाजाही
स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानि 14  अगस्त को दोपहर 12  बजे से ही रिंग रोड की ओर से लालकिले की तरफ आने वाले रास्तों पर गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी जायेगी। और यह प्रतिबंध 15 अगस्त को दिन में 12  बजे तक लागू रहेगा।
 
दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर भी स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा तैयारियों के तहत एक दिन के लिए पार्किंग सुविधा बन्द रहेगी। मेट्रो प्रबंधन के मुताबिक 14 अगस्त को सुबह 6 बजे से 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को पार्किंग की सुविधा नहीं मिलेगी।

अलकायदा के आतंकी
मोहम्मद शारजील अख्तर, मोहम्मद रहमान, अबु सुफयान, मोहम्मद आशियां, सैयद मोहम्मद जीशान अली, सबील अहमद मोहम्मद, शाहिद फैजल, मोहम्मद उमर 

इंडियन मुजाहिदीन 
अफीफ जैलानी, अब्दुल कादिर सुल्तान अरमार, आरिज खान, मोहम्मद साजिद (बड़ा), मिर्जा शादाब बेग, डॉक्टर शाहनवाज, शबन्दरी मोहम्मद इकबाल, रियाज भटकल, आमिर रेजा खान, जुल्फिकार फैयाज अहमद कागजी, राहिल शेख
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »