19 Apr 2024, 12:11:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

देश के मुस्लिमों में है घबराहट और असुरक्षा का माहौल: हामिद अंसारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 10 2017 10:37AM | Updated Date: Aug 10 2017 10:40AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा है कि देश के मुस्लिम समुदाय में असुरक्षा और घबराहट का माहौल है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हामिद अंसारी ने ये बात राज्यसभा टीवी को दिए इंटरव्यू में कही है। उप-राष्ट्रपति के पद पर हामिद अंसारी के दूसरे कार्यकाल का आज आखिरी दिन है।

 
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हामिद अंसारी ने अपने इंटरव्यू में कहा है, ‘’ये आकलन सही है कि देश के मुस्लिम समुदाय में आज घबराहट और असुरक्षा का भाव है। देश के अलग-अलग हिस्सों में मुझे ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं। भारत का समाज सदियों से बहुलतावादी रहा है, लेकिन सबके लिए स्वीकार्यता का ये माहौल अब खतरे में है। लोगों की भारतीयता पर सवाल खड़े करने की प्रवृत्ति भी बेहद चिंताजनक है।’’
 
पीटीआई के मुताबिक, उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा, ‘’लोगों पर भीड़ के बढ़ते हमले, अंधविश्वास का विरोध करने वालों की हत्याएं और कथित घर वापसी के मामले भारतीय मूल्यों में आ रहे विघटन के उदाहरण हैं। इससे ये भी पता चलता है कि कानून-व्यवस्था को लागू करने की सरकारी अधिकारियों की क्षमता भी अलग-अलग स्तरों पर खत्म हो रही है।’’ पीटीआई के मुताबिक उप-राष्ट्रपति ने इंटरव्यू में ये भी कहा है कि वो देश में बढ़ती असहनशीलता का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के दूसरे मंत्रियों के सामने भी उठा चुके हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »