25 Apr 2024, 17:44:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

बीफ खाना कम करना है तो मुफ्त दाल बांटे सरकारः NCP सांसद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 31 2017 8:23PM | Updated Date: Jul 31 2017 8:23PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। संसद में सोमवार को गौरक्षा के नाम पर दलितों और अल्पसंख्यकों की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या किए जाने के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हिंदुस्तान को लिंचिस्तान मत बनाइए। 

 
घटनाओं की पीछे BJP से जुड़े संगठनों का हाथ
देश में ऐसी घटनाओं में वृद्धि होने का दावा करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया, ऐसी घटनाओं के पीछे केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा से जुड़े संगठनों विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे संगठनों का हाथ है।
 
मुफ्त दाल बांटे सरकार
वहीं एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा- अगर सरकार लोगों की बीफ खाने की आदत को कम करना है तो उसे मुफ्त दाल बांटनी चाहिए। सुले ने कहा- देवेंद्र फडणवीस देश के शायद अकेले ऐसे सीएम होंगे जिन्होंने नागपुर में हुई लिंचिंग की निंदा नहीं की। मैं भी इस घटना से शर्मसार हूं। बता दें कि, सुप्रिया एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी है। 
 
खड़गे ने आगे कहा, आज देश में ऐसा माहौल है कि हिंदू-हिंदू को मार रहा है और मुसलमान-मुसलमान को मार रहा है। और ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि भाजपा पूरे देश में अपना दर्शनशास्त्र लागू करना चाहती है। 
 
उन्होंने कहा कि संविधान में हर नागरिक को जीवन का अधिकार दिया गया है लेकिन देश में जब से राजग के कदम पड़े हैं तब से इस प्रकार की घटनाएं घट रही हैं और ये सब सरकार के समर्थन और प्रोत्साहन से हो रहा है।
 
कितने दोषियों को जेल भेजा
खड़गे ने कहा कि मोदी जी ने अपने भाषण में ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों को एक तरफ तो गुंडा करार दिया लेकिन आप बताएं कि आपने उनके खिलाफ क्या कार्वाई की, कितने FIR दर्ज किए गए और कितने लोगों को जेल में भेजा।
 
इन घटनाओं से देश की छवि खराब हुई
उन्होंने कहा कि, विदेशों में इन घटनाओं को लेकर देश की छवि खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में ऐसी घटनाएं नहीं हुर्इ। राजनीतिक मुद्दे पर हत्याएं होती हैं लेकिन देश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि गौ रक्षा के नाम पर लोगों को मारा जा रहा है। उन्होंने कहा, लोग चिंतित हैं कि इस देश में लोकतंत्र है कि नहीं? सरकार है या नहीं? कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज है या नहीं ? खड़गे ने कहा कि सरकार को इन सब बातों का जवाब देना चाहिए। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »